गजब! बछड़े के साथ 28वें फ्लोर पर रहती है ये महिला, वजह जान हर कोई हुआ हैरान-VIDEO

Spread the love

बछड़े के साथ फ्लैट में रहती है ये महिलाImage Credit source: Instagram/saianimalactivist

गांवों में तो अक्सर ये देखने को मिल जाता है कि गाय या भैंसें घरों के अंदर भी रह लेती हैं, लेकिन शहरों में आमतौर पर गाय और भैंसों के रहने के लिए अलग से तबेला बनाना पड़ता है, क्योंकि शहरों के घर अलग डिजाइन में बने होते हैं. यहां लोगों के ही रहने के लिए जगह कम पड़ जाती है तो भला वो गाय-भैंसों को कहां उस घर में रख पाएंगे. हालांकि तमिलनाडु में एक ऐसा ही मामला आजकल काफी चर्चा में है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित तमिलनाडु की एक गगनचुंबी इमारत की 28वीं मंजिल पर रह रहे तीन महीने के एक बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस बछड़े का नाम एलेक्स रखा गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में एलेक्स के मालिक ने बता दिया है कि बछड़े को कैसे बचाया गया और वो इतनी ऊंची बिल्डिंग में क्यों रहता है. वीडियो को जिसने शेयर किया है, वो पशु बचावकर्ता और कार्यकर्ता है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘एलेक्स! बछड़ा जो एक अपार्टमेंट में रहता है!’.

वीडियो में एलेक्स की मालकिन कहती हैं कि उन्होंने उसे तब बचाया था जब एक कार की टक्कर लगने के बाद उसकी हालत बहुत खराब थी. उसे उचित दवा देने और उसकी देखभाल करने के लिए वह बछड़े को अपने घर ले आईं. उस समय वह एक महीने से भी कम उम्र का था. फिर बछड़ा धीरे-धीरे बड़ा हुआ और बचावकर्ता के परिवार का हिस्सा बन गया. अब उस बछड़े को घर के कुत्तों के साथ समय बिताना भी बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि घर में कई सारे कुत्ते भी रहते हैं. एलेक्स के बारे में बात करते हुए उसके मालिक ने बताया कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का है और उसे गले लगना बहुत पसंद है.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. कुछ लोगों ने इसपर हैरानी जताई है तो कुछ वीडियो देखकर खुश हो गए. एक यूजर ने पूछा है, ‘जब वह फ्लैट और लिफ्ट के लिए बहुत बड़ा हो जाएगा, तो वह क्या करेगी?’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मिस्टर एलेक्स बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं, सचमुच बहुत प्यारे हैं और आपको सलाम. बहुत बढ़िया काम किया है. भगवान भला करे’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *