कश्मीर के युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते दिखे भारतीय सेना के अधिकारी, वायरल Video ने जीता दिल

Spread the love

बल्लेबाजी के दौरान आर्मी ऑफिसरImage Credit source: X/@FatimaDar_jk

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक भारतीय सेना अधिकारी (Indian Army Officer Playing Cricket) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें 44 राष्ट्रीय राइफल्स (44 Rashtriya Rifles) के एक अधिकारी को बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है. यह बटालियन आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है.

वायरल हो रहे वीडियो में आर्मी ऑफिसर को एक तेज गेंदबाज का सामना करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, नेटिजन्स ने इसकी सराहना करते हुए टिप्पणियों की बौछार कर दी. कई लोगों ने नागरिकों के साथ सद्भाव और सौहार्द स्थापित करने के लिए इंडियन आर्मी के प्रयासों की सराहना की.

एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @FatimaDar_jk से यह वीडियो शेयर कर फातिमा डार ने लिखा, ये नजारा कश्मीर के शोपियां का है, जहां आवाम और जवानों के बीच सौहार्द बढ़ता जा रहा है. ये दृश्य कभी अकल्पनीय थे, पर अब यहां के युवा उनके (इंडियन आर्मी) योगदान को समझ रहे हैं.

एक अन्य यूजर ने अधिकारी की प्रशंसा करते हुए लिखा, 44 राष्ट्रीय राइफल्स राजपूत रेजिमेंट. उनका औरा नेक्स्ट लेवल का है. मुझे उनके स्कार्फ बहुत पसंद हैं. कुछ अन्य नेटिजन्स ने फोर्स और आम पब्लिक के बीच इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजनों का सुझाव दिया.

यहां देखिए वीडियो

यह पहला मौका नहीं है, जब इंडियन आर्मी ने खेल के जरिए स्थानीयों से जुड़ने की कोशिश की हो. पिछले महीने सेना ने बारामूला में चिनार प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत की थी. यह टूर्नामेंट भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखे गए स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *