War 2, Coolie and Mahavatar Narsimha box office collection | रजनीकांत की कुली ने ऋतिक की वॉर 2 को पछाड़ा: कमाए 206 करोड़, रिलीज के 25 दिन बाद भी महावतार नरसिम्हा की कमाई जारी

Spread the love

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। सैकनिल के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 ने अब तक 183 करोड़ रुपए जबकि कुली ने 206 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं दूसरी ओर, रिलीज के 25 दिन बाद भी महावतार नरसिम्हा की कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने अब तक 212.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है, जो इन दोनों नई फिल्मों से अधिक है।

एक नजर वॉर 2 के कलेक्शन पर…

पहले दिन- 52 करोड़

दूसरे दिन- 57.35 करोड़

तीसरे दिन- 33.25 करोड़

चौथे दिन- 32.15 करोड़

पांचवें दिन- 8.50 करोड़

टोटल- 183.25 करोड़

एक नजर कुली के कलेक्शन पर…

पहले दिन- 65 करोड़

दूसरे दिन- 54.75 करोड़

तीसरे दिन- 39.5 करोड़

चौथे दिन- 35.25 करोड़

पांचवें दिन- 12.00 करोड़

टोटल- 206.50 करोड़

वॉर 2 और कुली, दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं। अगर इन फिल्मों के बजट और स्टार पावर की बात करें तो कुली को प्रसिद्ध डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आमिर खान एक खास कैमियो में नजर आए हैं। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

वहीं वॉर 2, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का बजट भी करीब 400 करोड़ रुपए है।

24 जुलाई को रिलीज हुई थी महावतार नरसिम्हा

‘महावतार नरसिम्हा’ को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं। फिल्म लगातार बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म पहले ही इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी थी। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द लॉयन किंग’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *