दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर, दम है तो छिपे केकड़े को ढूंढकर दिखाएं

Spread the love

क्या आपको दिखा केकड़ा?Image Credit source: Reddit/r/FindTheSniper

इंटरनेट पर इन दिनों एक नए ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) ने खूब तहलका मचाया हुआ है. वायरल हुई इस तस्वीर में लोगों को यह पता लगाने की चुनौती दी गई है कि चट्टानों के एक ढेर के बीच आखिर क्या छिपा है? यह फोटो पहेली पहली नजर में तो केवल चट्टानों का एक साधारण ढेर लगती है, लेकिन ‘मायावी’ होने के कारण सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई है.

यह तस्वीर भूरी, स्लेटी और सफेद चट्टानों के ढेर को दिखाती है. इन चट्टानों पर नुकीले किनारे और दरारें हैं, जिससे यह किसी जीव के छिपने के लिए एक बिल्कुल सटीक जगह बन जाती है. इन पत्थरों के बीच एक केकड़ा छिपा हुआ है, और उसे ही ढूंढना आज का चैलेंज है. लेकिन इस टास्क को पूरा करने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का ही समय है.

दरअसल, केकड़े की प्राकृतिक छलावरण की वजह से उसे ढूंढ पाना मुश्किल है, जो यह दर्शाता है कि कुछ जीव अपने परिवेश में कितनी आसानी से घुल-मिल जाते हैं.

क्या आप केकड़े को ढूंढ पाए?

Find the crab
by
u/Apprehensive-Dig5388 in
FindTheSniper

सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर शेयर हुई इस दृश्य पहेली को देखकर कई लोगों का दिमाग बुरी तरह से चकरा गया, और वे घंटों सिर्फ चट्टानों को ही देखते रहे. वहीं, कुछ यूजर्स का दावा है कि उन्होंने केकड़े को आसानी से ढूंढ लिया.

एक यूजर ने कमेंट किया, काले और भूरे रंग का केकड़ा नीचे दाईं ओर छोटे से छेद में छिपकर बैठा हुआ है. दूसरे ने कहा, केकड़ा नीचे एक छोटी सी जगह में है. हालांकि, हर कोई इस बात से सहमत नहीं था. एक निराश यूजर ने लिखा, मैं अभी भी केकड़े की तलाश में हूं. मुझे सिर्फ चट्टान ही दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *