VIDEO: जंगल सफारी के दौरान पीछे पड़ा गैंडा, ड्राइवर ने बैक गियर में भगाई गाड़ी, डरावना है नजारा

Spread the love

गैंडे ने जंगल सफारी की गाड़ी पर किया अटैकImage Credit source: Twitter/@Am_Blujay

पिंजड़ों में बंद जानवरों को तो आपने चिड़ियाघरों में देखा ही होगा, लेकिन जिनको खुले में जानवरों को देखने का शौक होता है, वो फिर जंगल सफारी चले जाते हैं. जंगल सफारी के दौरान खूंखार से खूंखार जानवरों को भी एकदम पास से देखने का मौका मिलता है और कई बार तो वो शिकार करते भी दिख जाते हैं. हालांकि जंगल सफारी के दौरान भी बहुत ही संभल कर रहने की जरूरत होती है, क्योंकि जानवरों का कोई भरोसा नहीं होता कि कब वो किसपर अटैक कर दें. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की भी सांसें थाम दी.

दरअसल, इस वीडियो में एक गैंडा गुस्से में जंगल सफारी वाली गाड़ी पर अटैक करने के लिए दौड़ता नजर आता है. हालांकि गाड़ी का ड्राइवर समझदार था, उसने तुरंत ही गाड़ी को रिवर्स में ले लिया और गैंडे से दूर जाने की कोशिश करने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी के दौरान गैंडा कैसे गाड़ी पर हमला करने के लिए दौड़ता है, लेकिन ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को रिवर्स में ले लिया और भगाता चला गया. आमतौर पर रिवर्स में गाड़ी भगाना बड़ा मुश्किल काम होता है, लेकिन जंगल सफारी का ड्राइवर इस मामले में काफी टैलेंटेड था. वो बिना पीछे देखे रिवर्स में एकदम स्पीड में सही रास्ते पर चलता चला गया. तब जाकर कहीं गैंडे से पीछा छूटा.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Am_Blujay नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 32 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 30 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इस तरह से रिवर्स गियर में गाड़ी चलाने के लिए आपको कड़ी मेहनत से ट्रेनिंग लेनी होगी’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मैं तो इतना डर जाऊंगी कि गाड़ी ही नहीं चला पाऊंगी’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘ये तो जुरासिक पार्क टाइप नजारा है’, तो एक ने लिखा है कि ‘ये जानवर तो बहुत ही फास्ट और डरावना है’.

ये भी पढ़ें: कोरियन बॉयफ्रेंड के परिवार से पहली बार मिली भारतीय लड़की, फिर देखिए क्या हुआ-VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *