इस VIDEO में ऐसा क्या है, जिसने भी देखा रो पड़ा, आपके भी छलक जाएंगे आंसू

Spread the love

इस वीडियो को देख हर कोई हुआ इमोशनलImage Credit source: Instagram/girijaprasaddubey

दुनिया में हर किसी को हर चीज नहीं मिलती. आज भी देश में ऐसे लाखों लोग हैं, जो गरीबी रेखा से भी नीचे की कैटेगरी में जी रहे हैं. उनके पास न तो अपना घर है, न जमीन और न ही खाने-पीने की सुध है. जहां से जो मिला, वो खा लिया और जहां जगह मिली, वहां सो लिए, पर उनके लिए असली दिक्कत तो तब आती है, जब बरसात का मौसम आता है. बारिश के दिनों में आखिर वो जाएं तो जाएं कहां. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को न सिर्फ इमोशनल कर दिया है बल्कि सोचने पर मजबूर कर दिया है कि देश में अभी भी गरीबी चरम पर है.

दरअसल, इस वीडियो में एक पिता भारी बारिश के बीच अपना और अपने बच्चों का पेट भरने के लिए सड़क किनारे खाना बनाता नजर आता है. इस दौरान उसके बच्चे चूल्हे की आग को बुझने से बचाने की कोशिश नजर आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीचे चूल्हे में आग जल रही है, जिसपर कढ़ाई चढ़ी हुई है और पिता खाना बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि बच्चों ने कैसे सिर पर एक लकड़ी का पटरा लिया हुआ है और आग को बारिश में बुझने से बचा रहे हैं. ये नजारा सच में दिल को कचोट देने वाला है. पेट की आग बुझाने के लिए गरीब इंसान को क्या-कुछ नहीं करना पड़ता. उसे बारिश, आंधी-तूफान सब झेलना पड़ता है. अब आप ही सोचिए भला ये वीडियो देखने के बाद कौन इमोशनल नहीं होगा.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर girijaprasaddubey नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे 90 मिलियन यानी 9 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 मिलियन यानी 90 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने इमोशनल होते हुए कमेंट किया है, ‘भगवान जी एक दिन इनके सारे सपने पूरे करें’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘और हम अपने जीवन के बारे में शिकायत करते हैं, जबकि उनका जीवन हमसे कहीं अधिक कठिन है. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें’.

ये भी पढ़ें: कोरियन बॉयफ्रेंड के परिवार से पहली बार मिली भारतीय लड़की, फिर देखिए क्या हुआ-VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *