ऑफिस में परेशान हुई महिला Image Credit source: Pixabay
रेडिट पर हाल ही में एक टेक प्रोफेशनल का अनुभव इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. बंदे ने अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि फिलहाल ऑफिस में लोगों ने मुझसे दूरी बना ली हैं. ऐसा इसलिए मेरे साथ हुआ क्योंकि मुझे कंपनी में नौकरी सीईओ कनेक्शन के जरिए मिली है क्योंकि जबकि मैं टेक्निकल इंटरव्यू में पास नहीं हो पाया था. अब जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो कर्मचारियों ने मुझसे दूरी बना ली. जिस कारण मुझे अब ऑफिस में मन नहीं लगता है.
इंटरनेट पर बंदे ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा कि मुझे इसलिए कंपनी से निकाल दिया था क्योंकि मुझे Spring Boot और Angular में था, जबकि कंपनी पूरी तरह अलग टेक स्टैक इस्तेमाल करती थी. अब मैं दो महीने से खाली बैठी हुई थी. ऐसे में मैंने एक बंदे से संपर्क किया और उसने मेरी बात वहां के सीईओ से करवाई.
कैसे बिगड़ी बात?
जिसकी मदद से मेरी वहां नौकरी लग गई. जिसे देखकर मैं काफी ज्यादा खुश नजर आ रही थी. अब नौकरी जॉइन करने से पहले, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान कंपनी के टूल्स और टेक्नोलॉजी सिखाई गई.
इसके कुछ ही महीने बाद मेरे मैनेजर और ट्रेनर ने उन्हें रेडी घोषित भी कर दिया, लेकिन ऑफिशयल ऑनबोर्डिंग में एक महीने से ज्यादा की देरी हो गई. अंत में आखिरकार जब मुझे काम मिल गया तो जब आखिरकार वे काम शुरू करने लगे, तो उनके मुताबिक उन्हें कोई बड़ा या महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नहीं दिया गया.
कैसे खुली ये सारी बात
ऐसे में मैं ज्यादातर समय मैं इंटरनेट ब्राउज़ करने में ही गुज़ारने लगी. अपने पोस्ट में उन्होंने सोशल एक्सक्लूज़न की बातें भी साझा कीं. उनका दावा है कि सहकर्मी उनसे बातचीत करने से बचते हैं और उनके प्रयासों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.
इसके थोड़े समय बाद मुझे कंपनी में सबको उनके हायरिंग का तरीका और पहले हुए रिजेक्शन की जानकारी है, और यही वजह है कि वे पेशेवर रूप से भी किनारे कर दिए गए हैं और व्यक्तिगत रूप से भी अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. इस पोस्ट को रेडिट पर r/IndianWorkplace नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है. जिसे हजारों लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply