ट्रेन के एसी कोच में मिली शराब की बड़ी खेपImage Credit source: Twitter/@JaipurDialogues
अक्सर लोगों की आदत होती है कि जिस काम के लिए उन्हें मना किया जाता है, वो वहीं करते हैं. अब शराब को ही देख लीजिए. कई राज्यों में शराबबंदी है, लेकिन फिर भी वहां के लोग छिपाकर शराब पीते ही हैं. ट्रेनों में भी ऐसा ही है. वहां भी शराब लेकर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छिपे लेकर चले ही जाते हैं और ऐसी जगह छिपाकर रखते हैं कि किसी को ढूंढने से भी न मिले. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में शराब की बोतलें छिपाकर ले जाई जा रही थीं, लेकिन बाद में उसका राज खुल गया.
मामला लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का है. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर्स को उस समय बड़ा आश्चर्य हुआ जब एसी कोच में कम कूलिंग की शिकायत करने के बाद एसी डक्ट से अवैध शराब की बोतलें पकड़ी गईं. दरअसल, मामले की शुरुआत कुछ इस तरह हुई कि एसी कोच कम ठंडा था, ऐसे में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद कूलिंग सिस्टम को ठीक करने के लिए रेलवे टेक्नीशियन ने एसी डक्ट की जांच की और पाया कि कहीं से तो हवा का प्रवाह रूक रहा था. ऐसे में जब पैनल को खोला गया तो चौंकाने वाली सच्चाई पता चली. डक्ट के अंदर शराब की कई बोतलें रखी हुई थीं, जिसे जब्त कर लिया गया.
यहां देखें वीडियो
Passengers complained of low cooling in the AC coach of Lucknow-Barauni Express. When the technicians inspected the AC duct, consignment of a illict liquor was being hidden there.
कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहाँ
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) August 14, 2025
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि शराब तस्कर सामान जांच के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए शराब छिपाने के लिए एसी डक्ट का इस्तेमाल करते थे. हालांकि ज़ब्त की गई शराब की मात्रा की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती अनुमानों के मुताबिक यह एक बड़ी खेप है, जो सीलबंद बोतलों और छोटे डिब्बों में पैक की गई है.
इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वायरल है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं और मजाकिया अंदाज में भी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ‘ट्रेनों के एसी डिब्बों में रेफ्रिजरेटर लगा दो ताकि यात्रियों को ठंडी बीयर मिले’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह! क्या जुगाड़ है. अगर इतना दिमाग किसी काम में लगाते, तो कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन दिमाग तो शराब की तस्करी में लग गया’.
ये भी पढ़ें: बस चलाती लड़की को देख पब्लिक हुई शॉक्ड, रिएक्शन वाला VIDEO हुआ वायरल
Leave a Reply
Cancel reply