Viral: अजगर से ‘हीरोपंती’ पड़ा महंगा, सीधे मुंह पर किया हमला; रोंगटे खड़ेकरदेगावीडियो!

Spread the love

अजगर का खौफनाक हमलाImage Credit source: Instagram/@snakesaverafsar

अजगर भले ही विषैला नहीं होता, पर एक ऐसा शिकारी सांप हैं, जो किसी को एक बार जकड़ ले, तो उसका दम घोंट कर ही दम लेता है, और फिर उसे जिंदा ही निकल लेता है. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग हैं, जो ऐसे खूंखार सांपों से भी पंगा लेने से नहीं हिचकते. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए. इसमें एक युवक को अजगर के सामने हीरोपंती दिखाना भारी पड़ गया. कैमरे में जो कुछ भी रिकॉर्ड हुआ है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अजगर को हाथ में लेकर कैमरे के सामने पोज दे रहा है. लेकिन अगले ही पल जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर रूह कांप जाएगी.

वीडियो में आप देखेंगे कि युवक बेखौफ होकर अजगर संग मस्ती कर रहा है. लेकिन जैसे ही वो अजगर के सिर के पास अपना हाथ ले जाता है, सांप बड़ी ही फुर्ती से उसके चेहरे पर अटैक कर देता है. यह हमला इतना तेज था कि युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिला. ये भी देखें: दर्द में था हाथी, सामने आई कार और फिर…Viral वीडियो देखकर हिल जाएंगे

snakesaverafsar इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ नेटिजन्स युवक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि जानवरों के साथ खिलवाड़ जानलेवा साबित हो सकती है.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, अब तक का सबसे बेस्ट Kiss. दूसर ने कहा, भाई को वो मिला, जिसका वो हकदार था. एक अन्य यूजर ने लिखा, और लो अजगर से पंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *