बस चलाती लड़की का वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/nehuthakur2529
कुछ ऐसे प्रोफेशन हैं, जिनमें आज भी पुरुषों का ही बोलबाला है. उन्हीं में से एक है ड्राइविंग. पब्लिक बसों की जब भी बात आती है, जेहन में एक ही ख्याल आता है कि उस बस का ड्राइवर कोई पुरुष ही होगा, क्योंकि भारत में तो आमतौर पर महिलाएं बस चलाती दिखती नहीं हैं. हालांकि अब महिलाएं भी इस प्रोफेशन में आने लगी हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बस चलाती नजर आती है. अब चूंकि महिलाएं आमतौर पर बस चलाती नहीं हैं, ऐसे में इस लड़की को देख कर लोग भी हैरान थे. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे बस स्टैंड से बस निकालती है और रोड पर लेकर निकल पड़ती है. इस दौरान रास्ते में उसे भीड़-भाड़ वाले इलाके भी मिलते हैं, जहां से वह आराम से बस को निकाल लेती है और जब-जहां जरूरत पड़ती है, वहां ब्रेक भी लगाती है. इस बीच रास्ते में जो भी उसे बस चलाते देखता है, वो देखता ही रह जाता है, क्योंकि लोगों ने शायद पहले कभी किसी लड़की को बस चलाते नहीं देखा होगा. इस वीडियो को लड़की ने खुद ही रिकॉर्ड किया है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लड़की का नाम नेहा ठाकुर है, जो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर nehuthakur2529 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 16 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने लड़की को ‘हिमाचल की शान’ बताया है तो किसी ने लड़की के बस ड्राइवर होने पर गर्व महसूस किया है.
यहां देखें वीडियो
वहीं, एक यूजर ने कमेंट करके पूछा है कि ‘आपने ड्राइविंग कैसे सीखी’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘लड़कियों को बस मत दो भाई, अगर जिंदगी प्यारी है तो’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लड़कियां बड़ी गाड़ी जब भी चलाती हैं तो पब्लिक का रिएक्शन शॉक्ड वाला ही होता है’, तो एक ने लिखा है कि ‘ये लड़की हिमाचल की रियल क्वीन है’.
ये भी पढ़ें: मंकी दादा ने लिया डॉगेश भाई का इंटरव्यू, आपने देखा क्या? वायरल हो रहा VIDEO
Leave a Reply
Cancel reply