Shilpa Shirodkar car hit by a city bus in Mumbai | शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर: एक्ट्रेस ने सिटीफ्लो कंपनी पर उठाए सवाल, कहा- ड्राइवर की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं

Spread the love

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की कार को एक बस ने टक्कर मार दी। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। हादसे में कार का शीशा टूट गया और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्षतिग्रस्त कार और बस की फोटोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज सिटीफ्लो की एक बस मेरी कार से टकरा गई और मुंबई ऑफिस के प्रतिनिधि मिस्टर योगेश कदम और मिस्टर विलास मनकोटे मुझे बता रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की नहीं, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है। ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है?

शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा, मुंबई पुलिस का शुक्रिया। उन्होंने बिना किसी परेशानी के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की, लेकिन कंपनी इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। सिटीफ्लो इस मामले में मुझसे जुड़ने के लिए आपका आभार। शुक्र है कि मेरा स्टाफ ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।

1989 में रखा था बॉलीवुड में कदम

शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। 51 साल की शिल्पा ने पिछले साल सलमान खान के बिग बॉस 18 में शिरकत की थी। हालांकि वो फिनाले में जाकर ट्रॉफी से चूक गईं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *