Viral Video: झींगा को जिंदा खाना चाहती थी लड़की, जीव ने लिया गजब का बदला!

Spread the love

झींगा ने उछलकर हाथ पर काट लियाImage Credit source: Instagram/@lunasbloging

सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में अब एक ऐसा वीडिया सामने आया है, जिसे देखकर नेटिजन्स इसे ‘झींगे का बदला’ (Shrimp Took Revenge) बता रहे हैं. इस वीडियो में एक चीनी लड़की को एक रेस्टोरेंट में देखा जा सकता है, जहां वह एक जिंदा मैंटिस झींगा (Mantis Shrimp) को उबलते पानी में डालने की कोशिश कर रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में चीनी लड़की एक जिंदा मैंटिस झींगा को पहले कैमरे के सामने दिखाती है, फिर उसे उबलते हुए पानी के एक बर्तन में डालने लगती है. लेकिन तभी झींगा उछलकर दूर जा गिरता है. वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की झींगे को पकड़कर दोबारा उबलते पानी में डालने लगती है, लेकिन इस बार झींगा पलटकर लड़की के हाथ पर काट लेता है. जिसके बाद दर्द के मारे लड़की चीखना-चिल्लाना शुरू कर देती है.

जानकारी के अनुसार, झींगा को जिंदा उबलते पानी में इसलिए पकाया जाता है क्योंकि मरने के बाद उसका मीट तेजी से सड़ने लगता है. हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोग लड़की के साथ हुई घटना को कर्मों का फल और इंस्टैंट करमा बता रहे हैं. ये भी देखें: Viral Video: रात में टहल रहा था शख्स, अचानक सामने से आ गया शेर, फिर जो हुआ

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @lunasbloging नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. ये भी देखें: Viral: रक्षाबंधन का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा? पब्लिक खूब ले रही मौज, कहा- ‘ये अपराध है!’

यहां वीडियो में देखिए, झींगा ने कैसे लड़की से लिया बदला!

एक यूजर ने कमेंट किया, तुम इसकी हकदार हो. जैसा करोगे, वैसा भरोगे. दूसरे ने कहा, झींगा ने लड़की से बदला ले लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं इंस्टेंट करमा. जैसी करनी, वैसी भरनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *