फुल टैंक में दौड़ती है 780 KM, Pulsar और अपाचे को टक्कर देेने वाली इस बाइक की क्या है कीमत?

Spread the love

भारतीय बाजार में होंडा बाइक्स को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. इस बात का अंदाजा आप होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की सेल्स रिपोर्ट से लगा सकते हैं. पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में कंपनी ने 5 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की सेल की है. इसी कड़ी में कंपनी की पॉपुलर यूनिकॉर्न बाइक की मार्केट में खूब डिमांड रहती है. इनका मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर 150 जैसी बाइक्स से है. आइए बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.  

होंडा यूनिकॉर्न बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो Honda Unicorn में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टीपल कलर ऑप्शन और कंफर्टेबल सीटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. Honda Unicorn बाइक युवा और बुजुर्ग दोनों के लिए बेहतर बनाता है. 

Honda Unicorn बाइक का पावरट्रेन और स्पीड

Honda Unicorn के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 162.71cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, BS-VI इंजन मिलता है. बाइक का इंजन 13 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गाड़ी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप-स्पीड 106 kmph है. 

कितना माइलेज देती है होंडा की ये बाइक? 

होंडा की इस बाइक में शानदार फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है, जिसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. अगर आप इस टैंक को फुल कराते हैं तो 780 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है. यानी लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी इस बाइक को इस्तेमाल किया जा सकता है. 

होंडा बाइक में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है. इसमें राइडर को फोन चार्ज करने में आसानी होती है. बाइक को आप पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Honda Unicorn पिछले 20 साल से मार्केट में बनी हुई है, हालांकि ऑटोमेकर्स ने इन 20 सालों में मोटरसाइकिल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है

यह भी पढ़ें:-

पहले से कितनी बदल जाएगी Mahindra Bolero? कीमत से फीचर्स तक जान लीजिए सब 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *