On YRF’s casting director Shanoo Sharma | YRF की कास्टिंग डायरेक्टर पर फिर लगा आरोप: ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर बिजौ थांगजम ने कहा- मुझे कैफे के सामने परफॉर्म करने कहा

Spread the love

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा अचानक विवादों में घिर गई हैं। ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार के बाद अब एक और एक्टर ने उनके ऑडिशन के तरीकों की आलोचना की है। ईशा के बाद अब फिल्म ‘मैरी कॉम’ में काम कर चुके एक्टर बिजौ थांगजम ने शानू के साथ अपने पहले ऑडिशन का अनुभव शेयर किया है। बिजौ ने ईशा के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि उन्हें मुंबई में एक कैफे के सामने सीन करने के लिए कहा गया था।

रिप्लाई में बिजौ लिखते हैं- ‘मेरा पहला ऑडिशन उनके साथ, ब्योमकेश बख्शी के लिए था। मैं हिंदी ठीक से नहीं बोल पाती था, आत्मविश्वास भी कम था, लेकिन अपना बेस्ट देने की उम्मीद थी। और आपके अनुभव की तरह ही, मुझे यारी रोड ब्रू वर्ल्ड कैफे के ठीक सामने एक सीन परफॉर्म करने के लिए कहा गया था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने ऑडिशन देने से इनकार कर दिया था। कुछ दिनों बाद, उनकी असिस्टेंट ने मुझे स्टूडियो में ऑडिशन के लिए बुलाया। लेकिन तब तक मैं मैरी कॉम साइन कर चुका था।’

शानू शर्मा से जुड़ी पूरी कंट्रोवर्सी क्या है?

हाल ही में शानू ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के लिए अनुपमा चोपड़ा को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अनीत की कास्टिंग प्रोसेस पर बात करते नजर आईं। बाद में शानू ने इस इंटरव्यू का अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था। उसी पोस्ट पर ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार ने ऑडिशन का अनुभव शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शानू और उनकी टीम ने उनका ऑडिशन लिया था, जिसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह टूट गया था।

उन्होंने लिखा- ‘जब मैंने रोल के लिए शानू को ऑडिशन देना शुरू किया,मुझे मुंबई के वर्सोवा में मिया कुचीना रेस्टोरेंट में एक सीन करने के लिए कहा गया। एक बिजी रेस्टोरेंट के बीच में एक रोने वाला सीन, जिसमें कस्टमर मेरी टेबल के बगल में खाना खा रहे थे। मुझे कहा गया कि एक एक्टर के रूप में मुझमें कोई संकोच नहीं होना चाहिए और इसलिए मुझे शानू और उसके कुछ असिस्टेंट के सामने बैठकर रोने वाला सीन करना चाहिए। यह एक बहुत ही कंफ्यूजिंग और अजीब डिमांड थी। इसने फिल्मों में एक यंग लड़की के तौर पर मेरे कॉन्फिडेंस को बुरी तरीके से तोड़ दिया। मैं समझ नहीं पा रही थी कि एक सीनियर कास्टिंग डायरेक्टर को एक यंग लड़की को इस स्थिति से क्यों गुजारना है।’

ईशा ने आगे लिखा- ‘उचित तो ये होता कि एक्टर को ऑडिशन देने के लिए एक अच्छा कास्टिंग ऑफिस प्लेस दिया जाए। अगर आप रियल लोकेशन पर काम करना चाहते हैं तो जगह को रेंट पर लें, उसका भुगतान करें और ऑडिशन लें। खैर, एक दशक बाद यह कहानी सभी न्यू कमर को बताने के लिए रख रही हूं कि कोई दबाव महसूस न करें। मुझे याद है कि मैंने कहा था कि मैं यह काम नहीं कर सकती और बेशक मुझे रोल कभी नहीं मिला। लेकिन कम से कम मैंने इस अजीब डिमांड के आगे घुटने नहीं टेके और किसी रोल के लिए रेस्टोरेंट में रोई भी नहीं।’

एक्टर बिजौ थांगजम की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में ‘मैरी कॉम’ के अलावा ‘शिवाय’, ‘जग्गा जासूस’, ‘पलटन’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘वोदका डायरीज़’, ‘III स्मोकिंग बैरल्स’, ‘पेनल्टी’ और ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में काम किया है। वहीं, वेब सीरीज की बात करें तो ‘द टेस्ट केस’, ‘टाइपराइटर’, ‘कर्क रोग’, ‘फ्लेश’, ‘लव जे एक्शन’, ‘1962: द वॉर इन द हिल्स’ और ‘एस्पिरेंट्स’ सहित वेब सीरीज में दिख चुके हैं। बिजौ रियलिटी कुकिंग कंपटीशन ‘मास्टरशेफ इंडिया 2’ का भी हिस्सा थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *