Muzaffarpur: पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी

Spread the love

पति ने करवाई पत्नी और भांजे पर FIR दर्ज.

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरनगर से मामी-भांजे की लव स्टोरी सामने आई है. मामी लोक लाज को भुलाकर भांजे के साथ भाग गई. क्योंकि अब उसे पति में कोई दिलचस्पी नहीं रही थी. जाने से पहले उसने पति पर जानलेवा हमला भी किया. यही नहीं बेटे को भी अपने साथ ले गई. मामी की इस करतूत से पूरा गांव हैरान है. पति ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार मामी और भांजे की तलाश शुरू कर दी है.

मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक रहने वाले कपल नवल किशोर और खुशबू देवी की जिंदगी की गाड़ी खुशी-खुशी चल रही थी. मगर तभी दोनों के बीच भांजे नीरज की एंट्री हो गई. घर आते जाते भांजे से मामी को प्रेम हो गया.पति के बाहर रहने पर मामी अक्सर घर बुला लेती थी. मामी अपने भांजे के इश्क में इस कदर पागल हो गई कि पति की पिटाई कर भांजे संग भाग गई.

खुशबू की शादी 20 साल पहले नवल किशोर से हुई थी. जिस भांजे के साथ वो भागी है, वो उससे 10 साल छोटा है. मामले को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस को पीड़ित पति ने बताया- गरहां थाना क्षेत्र निवासी मेरा भांजा अक्सर मेरे घर आता था. इसी बीच उसका मेरी पत्नी से प्रेम हो गया, जिसका विरोध करने पर वो मुझसे झगड़ने लगे. इतना ही नहीं दोनों मिलकर मारपीट भी की. मेरा बेटा भी पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था. समझाने के बावजूद दोनों नहीं माने. फिर पत्नी मेरे 13 साल के बेटे को लेकर भांजे संग भाग गई.

जाते-जाते दे गई धमकी

पति ने बताया- खुशबू देवी अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर से 50 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवर और जमीन के कागजात लेकर फरार होने की तैयारी में थी. तभी मुझे इसकी जानकारी मिली और मैंने उसने रोकने की कोशिश की. मगर नीरज और खुशबू ने मुझे पीटा. मेरे हाथ तोड़ दिए. उसके बाद दोनों भाग गए. खुशबू ने जाते-जाते ये भी धमकी दी कि अगर मैंने ये बात किसी तो बताई तो वो आत्महत्या कर लेगी.

पुलिस ने की FIR दर्ज

पुलिस ने पीड़ित को जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है. जांच व कार्रवाई की जा रही है. दोनों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *