जन्मदिन बना जंग का मैदान!Image Credit source: Instagram/@akalize2001
यूं तो हर माता-पिता अपने बच्चों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों के बीच नई बहस छेड़ दी है कि क्या पैरेंट्स को अपने बच्चों के साथ इस तरह का मजाक करना चाहिए.
हुआ यूं कि एक छोटी बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था, लेकिन तभी उसके माता-पिता ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कर दिया कि बच्ची का खुशी भरा मोमेंट गुस्से और ट्रॉमा में बदल गया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपना बर्थडे केक काटने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही है. लेकिन इससे पहले कि वह अपना केक काटती, मम्मी-पापा ने उसका सिर पकड़कर केक पर दे मारा. फिर क्या था. बेटी गुस्से से तिलमिला गई. इसके बाद उसने जो भी किया, उसे देखकर पैरेंट्स के होश उड़ गए.
पैरेंट्स की हरकत पर बच्ची ने खोया आपा
वीडियो में आप देखेंगे कि पैरेंट्स की इस हरकत से बच्ची इस कदर नाराज हुई कि अपना आपा ही खो बैठी. इसके बाद गुस्से में खुद ही अपने चेहरे को केक पर दनादन पटकना शुरू कर दिया. यह देख माता-पिता शॉक्ड रह जाते हैं, और फिर बच्ची को रोकने की कोशिश करते हैं.
@akalize2001 नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 13 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि व्यूज करोड़ों में हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग बच्ची के पैरेंट्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
बर्थडे पर मुंह पटकना पड़ा महंगा! बच्ची ने लिया ऐसा बदला
एक यूजर ने कमेंट किया, ये कैसे मां-बाप हैं? अपनी ही बच्ची के खास पल को सबसे दुखद अनुभव में बदल दिया. दूसरे ने कहा, बच्ची को अपने पैरेंट्स की हरकत से गहरा सदमा लगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, पता नहीं लोगों को बर्थडे केक पर किसी का चेहरा पटकने से क्या मिलता है.
Leave a Reply
Cancel reply