दिल को झकझोर देने वाला वीडियो Image Credit source: Social Media
बरसात का मौसम महज एक ऋतु नहीं, बल्कि जिंदगी का वो आयना है. जिसमें कोई तो अपने सुकून भरे पल देखता है तो कोई इसे ही कोसना शुरू कर देता है. यह मौसम किसी के लिए सुकून भरे पल लेकर आता है, तो किसी के लिए संघर्षों की एक लंबी फेहरिस्त. कई लोग हैं जिन्हें बारिश के मौसम में घर की खिड़की से बारिश की रिमझिम फुहारों को देखते हुए चाय और पकौड़ों का आनंद लेने में मजा आता है, तो वहीं दूसरी ओर बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इसी बारिश में सड़कों पर भीगते हुए दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक ही वीडियो में दो सीन देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ सड़क पर तेज़ रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां हैं, तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर एक मजबूरी से जूझता परिवार भगवान को कोसता नजर आ रहा है, जहां परिवर के दो तख्ती लेकर बारिश की बेरहम बूंदों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं पिता आग जलाने की…जिससे परिवार के लिए खाना बन सके और सभी अपने पेट की आग को बुझा सके.
यहां देखिए वीडियो
अब जैसे ही बारिश तेज होती है, घर के सिपाही बनकर बच्चे तख्ती को तानकर खड़े हो जाते हैं. जिससे खाना बर्बाद ना हो! अगर सीधे शब्दों में वीडियो के दृश्य को कहे तो बच्चे खुले आसमान के नीचे, बारिश के बीच अपने पिता के साथ मिलकर खाना पकाने की जद्दोजहद कर रहे हैं क्योंकि सिर पर छत न होने की मजबूरी और पेट की भूख इनकी सबसे बड़ी लड़ाई बन चुकी है. ये वीडियो ऐसा है कि किसी के भी दिल को आराम से झकझोर सकता है. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया.
इस वीडियो को इंस्टा पर @girijaprasaddubey नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में बारिश की बूंदें इतनी बेरहम हो सकती है…ये इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा कि बारिश किसी के लिए सुकून की बारिश होती है, तो किसी के लिए दर्द का सैलाब. एक अन्य ने लिखा कि इस वीडियो ने मुझे झकझोर दिया है.
Leave a Reply
Cancel reply