शख्स ने हाथों से दिखाया जादू Image Credit source: Social Media
दुनिया के ज्यादातर जादूगर या तो हाथ की सफाई में माहिर होते हैं या फिर पहले से तय की गई परिस्थितियों में ऐसा परफॉर्म करते हैं कि देखने वाला दंग रह जाता है. कई तो ऐसे होते हैं, जो अपनी कला को ऐसे दिखाते हैं कि सामने वाला उसे देखकर हैरान रह जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोगों को ये ट्रिक समझ नहीं आती है. ऐसा ही एक जादू का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे.
वीडियो में एक शख्स अपनी उंगली का साइज छोटा-बड़ा करके लोगों को हैरान करता है. हैरानी की बात तो ये है कि वो एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा जादू करता है, लेकिन बावजूद लोग उसके ट्रिक को समझ नहीं पाते हैं कि इस जादूगर ने इस काम को किया तो किया कैसे? हालांकि अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो इस बात को समझ जाएंगे कि ये कोई जादू नहीं बल्कि हाथों की ऐसी सफाई है. जिसे काफी जल्दी परफॉर्म किया गया है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) और मध्यमा (मिडल फिंगर) को दिखाते हुए कहता है कि दोनों की लंबाई अलग है, लेकिन वह इन्हें बराबर कर देगा. वह बार-बार उंगलियां दिखाता है और सामने वाले से पूछता है “यस कहोगे तो बराबर हो जाएंगी, वरना नहीं.” जैसे ही सामने वाला ‘यस’ कहता है, वह अपने दूसरे हाथ की एक उंगली से दोनों उंगलियों के ऊपर एक झटके में फिराता है और कमाल! दोनों उंगलियां एक बराबर नज़र आती हैं. फिर वह दोबारा से एक झटके में उन्हें पहले जैसी कर देता है, एक छोटी और एक लंबी.
इस वीडियो को इंस्टा पर @vimalcomedy143 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे यार ये तो सचमुच का जादू है..! वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये कोई जादू-वादू नहीं है…बंदे के हाथ में फ्रैक्चर है शायद. एक अन्य ने लिखा कि ये बंदा ऊंगलियों को आगे-पीछे करके धोखा दे रहा है.
Leave a Reply
Cancel reply