वीडियो ने शादीशुदा जोड़ों के बीच छेड़ी दिलचस्प बहस Image Credit source: Instagram/@nirajyadav0.21
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने शादीशुदा जोड़ों के बीच एक दिलचस्प बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में एक शख्स राह चलते लोगों से एक सीधा-सा सवाल पूछता है- ‘शादी से पहले ज्यादा खुश थे या शादी के बाद?’ इस पर महिलाओं और पुरुषों के जवाब ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.
वायरल हो रहे वीडियो में जब शख्स अलग-अलग उम्र के पुरुषों से यह सवाल पूछता है, तो उनकी प्रतिक्रियाएं लगभग एक जैसी होती हैं. बुजुर्ग से लेकर युवा तक, सभी का यही कहना था कि वे शादी से पहले ज्यादा खुश थे. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.
एक बुजुर्ग रिक्शा चालक ने तो यह तक कह दिया कि उनके 8 बच्चे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें आर्थिक रूप से मदद नहीं करता. ऐसे में इस उम्र में भी उन्हें अकेले ही संघर्ष करना पड़ रहा है. पुरुषों के एक जैसे जवाब ने कई नेटिजन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
पुरुषों ने क्या दिया जवाब?यहां देखिए वीडियो
वहीं, वीडियो के पार्ट-2 में आप देखेंगे कि जब यही सवाल महिलाओं से पूछा गया, तो उनकी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं थीं. कुछ ने कहा कि वे शादी से पहले ज्यादा खुश थीं, जबकि अधिकांश ने शादी के बाद की लाइफ को ज्यादा बेहतर बताया. लेकिन एक महिला का जवाब सबसे अलग था, जिसने कई नेटिजन्स को भावुक कर दिया.
एक महिला के जवाब ने लोगों को भावुक कर दिया, देखें वीडियो
‘घर जाकर कुटाई होगी’
@nirajyadav0.21 इंस्टाग्राम हैंडल से हाल ही में शेयर हुए इन दोनों वीडियोज पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, घर पहुंचने पर अब इन सबकी कुटाई होगी. दूसर ने कहा, इसलिए भैया सिंगल ही रहने में भलाई है. एक अन्य यूजर ने उस महिला के दर्द को समझा, जो शादी से पहले और बाद, दोनों ही समय दुखी थी.
Leave a Reply
Cancel reply