इस जीव को प्रकृति ने दी खास शक्ति Image Credit source: Social Media
कुदरत ने इस धरती पर हर जीव को खास शक्तियां दी है. जहां शिकारियों के पास खास काबिलियतें होती हैं, तो शिकार बनने वाले जीव भी खुद को बचाने के जबरदस्त तरीके होते हैं. इस धरती पर कई ऐसे जीव है, जो खुद को बचाने के लिए तरह की चीजें करते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला उदाहरण सबके सामने आया, जिसमें आप कुदरत की कलाकारी को साफ देख सकते हैं. यही कारण है कि ये वीडियो जब लोगों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया.
वीडियो में एक सूखी और सड़ी पत्ती नजर आ रही होगी, लेकिन ये कीट है. यह अद्भुत मकड़ी कोई आम प्रजाति नहीं, बल्कि Ariyovixia gryffindori है. जिसे प्रकृति ने कैमोफ्लाज की ऐसी शक्ति दी है कि ये अपने रंग रूप को पूरी तरीके से सूखी पत्ती में बदल लेती है. मकड़ी के शरीर का पिछला हिस्सा हरे रंग का होता है, जिससे वो हरी पत्ती जैसी लगती है, और आगे का हिस्सा सूखे पत्ते की तरह भूरा है. ये ऐसा इसलिए करती है. जिससे कोई दूसरा शिकारी इसे अपना शिकार ना बना पाए.
यहां देखिए वीडियो
This dead leaf that isnt quite a leaf, this is leaf-mimicking spider, discovered in 2015. pic.twitter.com/bH5uIS48dq
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 1, 2025
इसका नाम ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की ‘सॉर्टिंग हैट’ से प्रेरित है, क्योंकि यह मकड़ी बिलकुल उसी की तरह दिखती है। लोग इसे ‘पत्ती जैसी मकड़ी’ भी कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे साल 2015 में कर्नाटक के जंगलों में वैज्ञानिकों की टीम—जावेद अहमद, राजश्री खलप और सुमुखा जवागल ने खोजा था और सोशल मीडिया पर जब इससे जुड़ा वीडियो लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि कोई जीव ऐसा करेगा. इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
इस मकड़ी के वीडियो को हाल ही में @AMAZlNGNATURE हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 99 लाख से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और 1.38 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सच में कुदरत की कारीगरी कमाल की है. वहीं दूसरे ने लिखा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि इस दुनिया में इस तरह के चमत्कारी जीव भी रहते हैं. एक अन्य ने लिखा कि ये कुछ नहीं बल्कि AI का कमाल है.
Leave a Reply
Cancel reply