बीवी ने दिखाई आंखों की पावर
ऐसा कहते है कि दुनिया की हर पत्नी के पास एक स्पेशल पावर होती है, जिससे वो अपने पति को बिना कुछ बातों को समझा देती है और इसके लिए उसे कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. बस इसके लिए उसके एक नजर ही काफी होती है. और पति समझ जाता है कि अब क्या करना है. इसी खास रिश्ते और इशारों की ताकत को समझाने के लिए एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और इसे अपने दोस्तों के साथ जमकर शेयर करेंगे.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स डाइनिंग टेबल पर बैठा होता है, लेकिन अपनी पत्नी को छोड़कर बाकी महिलाओं को पहले खाना परोसता है. उसकी पत्नी इस पूरे सीन को चुपचाप देख रही होती है, लेकिन उसकी आंखों में गुस्सा साफ झलकता है. पति को इस बात का अंदाज़ा नहीं होता कि उसका यह छोटा-सा कदम उसे मुसीबत में डाल सकता है. जैसे ही वह पत्नी की ओर देखता है, उसे समझ आ जाता है कि अब कुछ गड़बड़ हो गई है. पत्नी कुछ नहीं कहती—सिर्फ घूरकर देखती है, और यही इशारा काफी होता है.
यहां देखिए वीडियो
Wife का power 😂
😂😛😂 pic.twitter.com/p8Kab59AeH
— riya pathak (@riyapathak123) August 2, 2025
उसके बाद जो होता है, वह वीडियो को और भी मज़ेदार बना देता है. पति फौरन दूसरी महिलाओं की थाली से खाना उठाता है और अपनी पत्नी की प्लेट में परोस देता है. यह सीन देखकर लोग हँसी रोक नहीं पा रहे, लेकिन साथ ही यह भी समझ रहे हैं कि शादीशुदा ज़िंदगी में इशारों की कितनी अहमियत होती है.
वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो इस रिश्ते की सुंदरता को दिखाता है. वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि ये वीडियो वाकई अति सुंदर है. एक अन्य ने लिखा कि बीवी है तो पावर तो होगा!” वैसे आपको बता दें कि ये वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि यह रिश्तों की एक छोटी लेकिन प्यारी झलक भी देता है.
यह वीडियो @riyapathak123 नामक चैनल पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 29,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि आंखों का इशारा सिर्फ बीवी ही कर सकती है—और समझ सिर्फ उसका पति ही सकता है.
Leave a Reply
Cancel reply