भैंसों के झुंड के सामने बछड़े को खींचकर ले गया तेंदुआImage Credit source: YouTube/@Rendi_goodboys
एक तेंदुए की हिम्मत देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तेंदुए को जंगली भैंसों के झुंड के बीच से एक बछड़े को दबोचकर ले जाते हुए देखा गया. हैरानी की बात ये थी कि भैंसों का झुंड काफी बड़ा था, फिर भी किसी ने तेंदुए का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटाई.
यह वीडियो रात के समय किसी नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान एक टूरिस्ट ने फिल्माया है. वीडियो में एक सड़क पर जंगली भैंसों का बड़ा झुंड नजर आ रहा है. तभी सफारी गाड़ी की हेडलाइट की रोशनी में एक तेंदुआ बड़े आराम से झुंड के बीच जाता है और एक बछड़े की गर्दन दबोच लेता है. हालांकि, जिस स्वैग में तेंदुआ वहां से गुजरा, उसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा.
इस वीडियो को @Rendi_goodboys नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, तेंदुए का ईगो डर से बड़ा होता है, जब तक शेर उसके सामने न आ जाए. दूसरे ने कहा, तेंदुए बहुत जालिम शिकारी होते हैं. ये भी देखें:Viral: कितना ताकतवर होता है तेंदुआ, इस वीडियो को देखकर लग जाएगा पता
यहां देखिए वीडियो, भैंसों के सामने से बछड़े को खींचकर ले गया तेंदुआ
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि रात के समय भैंसों को ठीक से दिखाई नहीं देता. उनका कहना है कि शायद सड़क पर गाड़ियों की हेडलाइट्स की वजह से भैंसों को यह पता नहीं चल पाया कि उनके सामने कौन आ रहा है. यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर यह दिन का समय होता, तो शायद तेंदुआ 3 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता.
Leave a Reply
Cancel reply