Viral Video: खूंखार तेंदुए ने दबोच ली थी बछड़े की गर्दन, पर गाय का ‘रौद्र रूप’ देख सहम गया

Spread the love

ममता के आगे हारा खूंखार तेंदुआ!Image Credit source: X/@AvPakad

जंगल की ‘दुनिया’ से वायरल होने वाले खूंखार जानवरों के हमले के वीडियो हमेशा से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहे हैं. लेकिन इस बार राजस्थान से एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जो हमला नहीं बल्कि एक मां के बहादुर बचाव की कहानी को बयां करता है. 12 सेकंड की वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जब एक तेंदुआ गाय के एक बछड़े की गर्दन दबोच लेता है, तो कैसे मां अपनी जान की परवाह किए बिना खूंखार जानवर से भिड़ जाती है, और अपने बच्चे को मौत के मुंह से निकाल ले जाती है.

बुधवार शाम को हुई यह घटना पाली जिले के बाली स्थित बेडा रोटेला इलाके की बताई जा रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ घात लगाकर एक बछड़े पर हमला कर देता है. लेकिन जैसे ही गाय की नजर अपने बछड़े पर पड़ती है, वह तुरंत खूंखार शिकारी की ओर दौड़ पड़ती है.

गाय का रौद्र रूप देखकर और खुद पर अचानक हुए हमले से घबराकर तेंदुआ वहां से फौरन भाग खड़ा होता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर गाय सही समय पर प्रतिक्रिया न देती, तो बछड़ा तेंदुए का भोजन बन गया होता. बता दें कि तेंदुए का यह हमला जिस इलाके में हुआ, वह पाली में स्थित जवाई तेंदुआ संरक्षण रिजर्व का हिस्सा है.

यहां देखिए वीडियो, बछड़े को बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गई गाय!

एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @AvPakad से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन दिया, पाली के बाली में गाय के बछड़े को गर्दन से पैंथर ने दबोचा, तो बछड़े को बचाने मां बिना कोई भय के दौड़ पड़ी. इस वीडयो को देखने के बाद नेटिजन्स गाय के साहस और उसकी ममता की खूब सराहना कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *