Viral Video: स्विच बोर्ड को ही बना दी तिजोरी, देसी जुगाड़ देखकर पब्लिक बोली-बड़े खतरनाक लोग हैं भाई!

Spread the love

जुगाड़ से तैयार किया स्विच बोर्डImage Credit source: Social Media

हम इंडियंस का जुगाड़ से एक ऐसा रिश्ता है, जिसके सहारे हम लोग अपना काम आराम से कर लेते हैं. मजे की बात तो ये है कि इसमें हम लोगों के ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होते हैं. यही कारण है कि जब कभी जुगाड़ से जुड़ा कोई वीडियो लोगों के बीच सामने आता है…तो वह फौरन ही वायरल हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे ने खतरनाक लॉकर बनाया है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि चोर तो इसके बारे में कभी कुछ सोच भी नहीं पाएगा.

कहते हैं कि जुगाड़ एक ‘आर्ट’ की तरह होता है, जहां कुछ लोग उस्ताद होते हैं. जी हां, कभी-कभार उनका कारनामा इंजीनियर्स को भी सोच में डाल देता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए. जहां चोरों ने गजब तरीके का लॉकर बनाया है. जिसे देखने के बाद चोर तो क्या एक पल के लिए घरवाले भी बुरी तरीके से कंफ्यूज हो जाएंगे कि इस तरीके से अपने पैसौं को कौन छुपाता है भाई..! यही कारण है कि वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दीवार पर आम दिखने वाला इलेक्ट्रिक बोर्ड नजर आ रहा है. जिसमें तीन शॉकेट और दो स्विच लगे होते हैं. जो दिखने में एकदम साधारण लगता है, लेकिन इसकी असलियत कुछ और ही होती है. दरअसल ये बंदा इसे तिजोरी की तरह उसका इस्तेमाल करता है. जैसे ही वह इसे खोलता है, यह खुलकर एक छोटे लॉकर की शक्ल ले लेता है. अंदर पैसे और कीमती सामान छुपाकर रखे गए होते हैं. यह देखकर लोग दंग रह जाते हैं क्योंकि कोई सोच भी नहीं सकता कि एक साधारण-सा दिखने वाला इलेक्ट्रिक बोर्ड असल में एक तिजोरी है. इस अनोखी तरकीब की वजह से ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @TnuBlyn1 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोग वाकई पैसों को बचाने के लिए खतरनाक लेवल का दिमाग लगाते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे देखने के बाद तो चोर भी एक पल के लिए कंफ्यूज हो जाएगा. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *