icc test ranking top 5 batsmen batsmen in test how many indian full list

Spread the love

ICC Test Ranking : आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. इंग्लैंड के जो रूट ने एक बार फिर नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है, जबकि हैरी ब्रूक, केन विलियमसन, यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखी है. भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस लिस्ट में पहली बार एंट्री की है. आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों पर, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है.

जो रूट

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में उनका क्लास अलग है. उन्होंने 889 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है. जो रूट की तकनीक और अनुभव ने उन्हें लगातार विश्व स्तरीय बल्लेबाजों में शुमार किया है.फिलहाल रूट इंग्लैंड के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

हैरी ब्रूक

हाल ही में भारत के खिलाफ चल रह पांच मैचो की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने सधे हुए और आक्रामक खेल से सभी का ध्यान खींचा है. 874 रेटिंग अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में खेले गए टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुँचाया. इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी को उन्होंने नई धार दी है.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन 867 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिग में तीसरे स्थान पर हैं. साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 919 की करियर की बेस्ट रेटिंग तक पहुंचने वाले विलियमसन ने लगातार अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. शांत स्वभाव और ठोस तकनीक उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

यशस्वी जायसवाल

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-5 में एंट्री की है. 851 रेटिंग अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर हैं. 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में उनका दमदार प्रदर्शन और 854 की करियर हाई रेटिंग ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है.इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को साबित किया है. उन्होंने दिखा दिया है कि वे भारत की टेस्ट बल्लेबाजी में लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग अंकों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. हालांकि उनकी करियर-हाई रेटिंग 947 की रही है.जो की साल 2018 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर आई थी, लेकिन उनकी रैटिंग में हालिया गिरावट के बावजूद वह टॉप-5 में बने हुए हैं. उनका अनुभव और क्लास उन्हें आज भी विश्व के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *