ms dhoni and sakshi dhoni 15th wedding anniversary how did they meet know ms dhoni love story sakshi

Spread the love

MS Dhoni and Sakshi Dhoni Anniversary: एमएस धोनी क्रिकेट को अलविदा कहने के 5 साल बाद भी चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उनके चर्चा में आने का विषय उनकी सालगिरह है. सालगिरह के इस खास मौके पर साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें वो और एमएस धोनी हाथ पकड़ कर एकसाथ चल रहे हैं. इस बात से शायद काफी लोग अनजान होंगे कि आखिर एमएस धोनी और साक्षी सिंह धोनी (MS Dhoni Wife Sakshi Dhoni) की शादी को अब कितने साल हो गए हैं.

धोनी-साक्षी को कितने साल हो गए?

एमएस धोनी और साक्षी धोनी की शादी 4 जुलाई 2010 को हुई थी. उनका शादी समारोह देहरादून के विश्रांति रिजॉर्ट में हुआ था. हाल ही में साझा किए सोशल मीडिया पोस्ट में साक्षी ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं और अब 16 की तरफ बढ़ चले हैं. धोनी और साक्षी की एक बेटी है, जिसका नाम जीवा है. जीवा धोनी का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था.

पहली बार कब मिले धोनी-साक्षी? कैसे हुआ प्यार

एमएस धोनी और साक्षी धोनी पहली बार साल 2007 में मिले थे. साक्षी उन दिनों कोलकाता के ताज बंगाल होटल में बतौर इंटर्न काम कर रही थीं. साक्षी इंटर्न होने के साथ होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं. याद दिला दें कि भारतीय टीम ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के साथ खेलने पहुंची थी. वह साक्षी की इंटर्नशिप का आखिरी दिन था, जब उनकी धोनी के साथ पहली मुलाकात हुई थी. उन दिनों धोनी की लोकप्रियता चरम पर थी, लेकिन साक्षी उन्हें नाम या चेहरे से नहीं जानती थीं.

एमएस धोनी ने पहले साक्षी को कुछ मैसेज किए, लेकिन साक्षी को पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें खुद भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान मैसेज कर रहा है. कुछ समय बाद उनकी दोस्ती हुई और मार्च 2008 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें:

KKR की टीम चारों खाने चित्त, निकोलस पूरन पर भारी पड़ा ये खूंखार बल्लेबाज; MI की 8 विकेट से बंपर जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *