7 रन पर पूरी टीम ऑल आउट, ये हैं टी-20 के पांच सबसे शर्मनाक स्कोर, जिन्हें टीमें चाहें भी तो भूल नहीं सकतीं

Spread the love

<p style="text-align: justify;">टी20 क्रिकेट को तेज रफ्तार और हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस तेजी में कभी-कभी टीमें इतनी जल्दी बिखर जाती हैं कि स्कोरबोर्ड देखकर हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है पिछले कुछ सालों में, जहां टीमें 10 रन से भी कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं हैं. आइए आपको बताते हैं T20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे कम स्कोर दर्ज करने वाली पांच टीमों के बारे में, जिनके नाम क्रिकेट इतिहास में "शर्मनाक रिकॉर्ड" के तौर पर दर्ज हो गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आइवरी कोस्ट vs नाइजीरिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टी20 इंटरनेशनल में सबसे शर्मनाक स्कोर का रिकॉर्ड आइवरी कोस्ट के नाम है, जो 24 नवंबर 2024 को अबुजा के मैदान में खेला गया. इस मैच में आइवरी कोस्ट की पूरी टीम नाइजीरिया के खिलाफ सिर्फ 7 रन पर ऑल आउट हो गई. पूरी टीम महज 7.3 ओवर तक टिक पाई और रनरेट रहा 0.93 का. नाइजीरिया के गेंदबाजों ने बेमिसाल गेंदबाजी कर यह ऐतिहासिक शर्मिंदगी क्रिकेट इतिहास में दर्ज करवा दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंगोलिया vs सिंगापुर&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">5 सितंबर 2024 को बांगी में खेले गए मैच में मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ सिर्फ 10 रन पर ही सिमट गई. 10 ओवर में बने ये 10 रन, टी20 फॉर्मेट के इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शनों में गिने जाते हैं. इस मुकाबले में मंगोलिया की बल्लेबाजी न पूरी तरह बिखरी बल्कि सवालों के घेरे में भी आ गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आइल ऑफ मैन vs स्पेन&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आइल ऑफ मैन की टीम ने 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ कार्टाजेना में खेलते हुए भी कुछ खास नहीं किया और सिर्फ 8.4 ओवर में 10 रन पर ढेर हो गई थी. यह मैच सबसे शर्मनाक स्कोर के नाम से दर्ज है और आइल ऑफ मैन के लिए इसे भुला पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंगोलिया vs जापान&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मंगोलिया का नाम इस लिस्ट में दूसरी बार फिर आता है. 8 मई 2024 को सानो में जापान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने केवल 12 रन बनाए और 8.2 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई. यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि मंगोलिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मेहनत करने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>थंडर vs स्ट्राइकर्स&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">16 दिसंबर 2022 को सिडनी में खेले गए एक घरेलू टी20 मुकाबले में थंडर टीम महज 5.5 ओवर में 15 रन पर सिमट गई थी. हालांकि ये कोई इंटरनेशनल मैच नहीं था. विरोधी टीम स्ट्राइकर्स ने इस मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा दिखाया था.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *