latest icc rankings update rishabh pant career best ranking reaches sixth spot test batsman ranking shubman gill

Spread the love

Latest ICC Ranking Test: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग में नए बदलाव जारी किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया था, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है. वो अब अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. याद दिला दें कि उन्होंने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रनों का योगदान दिया था. यशस्वी जायसवाल अभी टेस्ट में भारत के टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं.

लीड्स टेस्ट से पहले ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर थे. वो अब एक स्थान के फायदे के बाद छठे स्थान पर आ गए हैं, उनके अभी 801 रेटिंग पॉइंट्स हैं. टेस्ट में भारत के टॉप बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी चौथे नंबर पर हैं, उनके अभी 851 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं.

शुभमन गिल को नुकसान

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान के बाद 21वें स्थान पर चले गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग कर रहे केएल राहुल अभी 38वें पायदान पर हैं, जिन्होंने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली थी. बल्लेबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 3 स्थान के फायदे के साथ 45वें स्थान पर आ गए हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह दुनिया में टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. टॉप-10 में उनके अलावा कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं है. टेस्ट में गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे टॉप गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं, जो अभी 13वें पायदान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो भारतीय टीम अभी चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 है, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:

बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, टीम इंडिया को लेकर कह गए बहुत बड़ी बात; बोले- नहीं सुधरेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *