Keshav Maharaj Wickets In Test Cricket: दक्षिण अफ्रीका टीम के मौजूदा कप्तान केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल किया है. केशव महाराज ने टेस्ट में 200 विकेट ले लिए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. केशव महाराज का कनेक्शन भारत से भी है. इनके पूर्वज पहले इंडिया में ही रहते थे. दक्षिण अफ्रीका में रहने और इसी देश के लिए खेलने के बाद भी केशव महाराज हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं.
केशव महाराज के पूरे हुए 200 विकेट
केशव महाराज पिछले नौ सालों से दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. 35 साल का ये खिलाड़ी टीम में लीड स्पिन गेंदबाज के तौर पर है. WTC फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा चोटिल हो गए थे, जिसके चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान केशव महाराज को सौंपी गई है. अब केशव महाराज ने टेस्ट करियर में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं.
Another milestone moment for South Africa frontline spinner Keshav Maharaj 🙌#ZIMvSA 📝 pic.twitter.com/Ne8kq73nt0
— ICC (@ICC) June 30, 2025
केशव महाराज का क्रिकेटिंग करियर
केशव महाराज जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस सीरीज में केशव महाराज ने 200 वां विकेट लिया है. केशव वनडे में 48 मैचों में 58 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं टी20 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के इस स्पिन गेंदबाज ने 39 मैचों में 38 विकेट लिए हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें SA ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका अब दूसरी पारी खेल रही है, जिसमें तीसरे दिन के खेल में लंच तक स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन हो गया है. साउथ अफ्रीका की 352 रनों की लीड हो गई है.
यह भी पढ़ें
Who is Azhar Mahmood: 2015 में IPL खेल चुके अजहर महमूद बने पाकिस्तान टीम के हेड कोच, जानिए उनके बारे में सबकुछ
Leave a Reply
Cancel reply