ind vs eng 2nd test arshdeep singh revealed why wrestling with bowling coach morne morkel watch video

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन में अभ्यास कर रही है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाश दीप गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल से मस्ती भरे अंदाज में लड़ते हुए दिख रहे थे. दोनों कोच को पटखनी देते हुए नीचे गिरा रहे थे, अब इस पर खुद अर्शदीप ने खुलासा किया है वह ऐसा क्यों कर रहे थे.

सोमवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें अर्शदीप सिंह ने बताया कि आखिर वह तीनों ऐसा क्यों कर रहे थे. अर्शदीप लीड्स में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, देखना होगा कि क्या वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं क्योंकि बुमराह का खेलना मुश्किल है.

अर्शदीप सिंह ने क्या बताया

वीडियो में अर्शदीप सिंह ने कहा, “मोर्न मोर्कल ने कहा था कि जैसे ही तुम्हारा सेशन खत्म हो जाए, तो मैं हमेशा लास्ट मूव करूंगा, मैं तुम्हे पिन आउट करूंगा और उसके बाद कोई प्रैक्टिस नहीं होगी. उसने कोई नया तरीका ढूंढा है दिन कॉल ऑफ करने का, आज वही करके दिखा रहे थे.”

क्या एजबेस्टन में होगा अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू

अर्शदीप ने भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला है, लेकिन टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल किया है. हो सकता है कि उन्हें एजबेस्टन में डेब्यू कैप मिल जाए, क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी और जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

एजबेस्टन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले गए हैं, 7 बार इंग्लैंड जीती है और 1 मैच ड्रा रहा है. जी हां, आज तक एजबेस्टन में टीम इंडिया कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है. अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ी हुई है, पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत खराब रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *