Bangalore Man Take Delivery Of Lamborghini Sterrato In Humble Clothes know features and details

Spread the love

Lamborghini Sterrato Features: आज की दुनिया में जहां लग्जरी और दिखावे को सोशल स्टेटस माना जाता है, वहीं एक बाप-बेटे की जोड़ी ने लेम्बोर्गिनी स्टेराटो जैसी 5 करोड़ की सुपरकार की डिलीवरी कुछ इस तरह ली कि सोशल मीडिया पर वाह-वाही की बौछार लग गई. कोई महंगे सूट-बूट या डिजाइनर कपड़ों में नहीं, बल्कि सिंपल डेली वियर में ये पिता और बेटा अपनी खुशी के सबसे बड़े पल को जीते नजर आए.

यह खास लम्हा लेम्बोर्गिनी बेंगलुरु डीलरशिप की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसने लाखों दिलों को छू लिया. कार को Bianco Monocerus (सफेद) शेड में तैयार किया गया था, और डिलीवरी शायद घर पर ही ली गई-क्योंकि तस्वीर में कार डीलर के बजाय ग्राहक के स्थान पर नजर आ रही है.

लेम्बोर्गिनी स्टेराटो

स्टेराटो को लेम्बोर्गिनी हुराकैन के आधार पर तैयार किया गया है, लेकिन यह कोई आम सुपरकार नहीं है. यह ऑल-टेरेन बीस्ट है -जिसे रेगिस्तान से लेकर कंक्रीट जंगल तक कहीं भी दौड़ाया जा सकता है. ब्रांड ने इसे ग्लोबली सिर्फ 1,499 यूनिट्स तक सीमित रखा है, जिससे यह और भी स्पेशल बन जाती है. यह कार न सिर्फ लुक में दमदार है, बल्कि इसमें ऑफ-रोडिंग के लिए बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस, एल्युमिनियम अंडरबॉडी प्रोटेक्शन, रूफ माउंटेड एयर इनटेक, फ्रंट LED लाइट्स, और 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

क्या है स्टेराटो की ताकत?

लेम्बोर्गिनी स्टेराटो में 5.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 610 PS की दमदार पावर और 560 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह सुपरकार सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है. स्टेराटो में 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है, जो पावर को सभी चारों पहियों तक पहुंचाता है यानी यह ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इसके अलावा, इसमें लेम्बोर्गिनी का अपडेटेड व्हीकल डायनामिक्स सिस्टम LDVI (Lamborghini Integrated Vehicle Dynamics) भी दिया गया है, जिसमें एक खास नया “रैली मोड” शामिल है जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए और भी अधिक सक्षम बनाता है.

ये भी पढ़ें: अब खतरा देखकर कार खुद लगा देगी ब्रेक, नई Mahindra Scorpio-N में मिलेंगे ये 10 स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स, जानिए क्या हैं खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *