World Cup 2025 preparations begin India England T20 series will start tomorrow Know full details

Spread the love

India England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच कई सीरीज चल रही हैं. एक तरफ जहां भारत की मेन्स टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं वूमेन्स टीम अब टी20 सीरीज खेलने जा रही है. भारत-इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच कल शनिवार, 28 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है.

भारत-इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज

  • भारत-इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला मैच 28 जून को नॉटिंघम में खेला जाएगा, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
  • इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच 1 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा, जो कि भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा. 
  • टी20 सीरीज का तीसरा मैच 4 जुलाई को लंदन में होगा, जो कि भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा. 
  • भारत-इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जो कि भारतीय समयानुसार रात 11 बजे खेला जाएगा.
  • इस सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा.

भारतीय टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे.

इंग्लैंड टीम का स्क्वाड

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज और इसी वोंग.

वूमेंस वर्ल्ड कप 2025

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद वूमेंस वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका साथ मिलकर कर रहे हैं. विश्व कप 2025 का पहला मैच 30 सितंबर 2025 को बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल 2 नवंबर को होगा.

यह भी पढ़ें

गजब हो गया… 4 महीने पहले बिके रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैच के सारे टिकट, जानिए कब और कहां होगा ये मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *