Rohit Sharma revealed how Team India take revenge in T20 WC 2024 with Australia of ODI World Cup

Spread the love

Rohit Sharma On ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस आज भी 19 नवंबर, 2023 की तारीख को नहीं भुला पाए हैं. इस दिन वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार से केवल टीम इंडिया ही दुखी नहीं हुई थी, बल्कि भारत के करोड़ों लोगों का सपना टूटा था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत ने इस जख्म पर मरहम लगाने का काम किया. लेकिन टी20 टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को नहीं भूले थे. इस बारे में भारत की वनडे टीम के कप्तान ने खुद खुलासा किया है.

रोहित शर्मा ने दिखाया गुस्सा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला टी20 वर्ल्ड कप में लिया था. भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हम लोग गुस्सा थे और सभी खिलाड़ियों के दिमाग में ये बात थी कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे लिए 19 नवंबर का दिन बर्बाद कर दिया था. केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए वो दिन खराब हुआ था. इसलिए हम लोगों ने सोचा था कि हम टी20 वर्ल्ड कप में पूरे देश को गिफ्ट देंगे.

T20 World Cup में लिया बदला

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में ही भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना था. टीम इंडिया के साथ ही पूरे देश को इस मैच का इंतजार था, क्योंकि हर कोई ऑस्ट्रेलिया से 50 ओवर वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहता था. भारत से खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से हरा दिया था, जिसके बाद इस टीम का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता केवल भारत को हराकर ही था. लेकिन रोहित शर्मा और उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में ही हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें

‘इतनी जल्दी किस बात की…’ माइकल वॉन और पॉल फारब्रेस ने जोफ्रा आर्चर की वापसी पर क्यों दिया इतना बड़ा बयान ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *