gautam gambhir statement on jasprit bumrah workload management how many matches he will play remaining tests ind vs eng

Spread the love

Jasprit Bumrah Workload Management: भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू हुई थी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी, अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई हुई है. दरअसल यह पहले ही तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सारे टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. अब भारतीय टीम के हेड कोछ गौतम गंभीर ने बुमराह के खेलने पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

पहले टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह बचे हुए 4 मुकाबलों में कब खेलेंगे और कब नहीं. इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “उनके वर्कलोड को मैनेज करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगे हमें बहुत सारा क्रिकेट खेलना है और हम जानते हैं कि बुमराह का टीम में महत्व क्या है.”

पहले ही तय हो गया था…

गौतम गंभीर ने बताया, “यह पहले ही तय हो गया था कि बुमराह सीरीज के सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे. यह देखना होगा कि उनका शरीर फिट महसूस करता है या नहीं. हमने अभी तय नहीं किया है कि वो बचे हुए कौन से 2 टेस्ट मैचों में खेलेंगे.”

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी. पूरे मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए और इसके अलावा भी विकेट के कई चांस बनाए थे.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स और चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैंचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा.

  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैंचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (लंदन/केनिंगटन ओवल)

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना है दूसरा टेस्ट तो करने होंगे ये 3 काम, जानें क्या है जीत का फॉर्मूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *