india becomes first ever team to lose test match despite scoring 5 centuries in 148 years test cricket history

Spread the love

IND vs ENG Records: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला गया, जिसमें पहली पारी में बढ़त के बावजूद टीम इंडिया हार गई. यह ऐसा पहला मैच भी था, जिसमें शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे. क्रिकेट में हार और जीत चलती रहती है, लेकिन लीड्स टेस्ट में आई इस शिकस्त के कारण भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल भारत अब ऐसा पहला देश बन गया है, जो किसी एक टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने के बावजूद हार गई है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई थी. मैच में कुल 5 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया. भारत अब ऐसा पहला देश बना है, जो मैच में 5 शतकीय पारियों के बावजूद हार गया है.

यह टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. 1928 के मेलबर्न टेस्ट में 4 शतकीय पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी.

लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास

लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है, लेकिन इंग्लैंड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस मैदान पर इंग्लैंड ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. अब इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य को चेज करके अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए दिन-तारीख और समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *