Gadganga is in spate due to heavy rain in Khilchipur | खिलचीपुर में तेज बारिश से गाड़गंगा उफान पर: छोटा पुल डूबा, कच्चा मकान भी ढहा, कई कॉलोनियों में भरा पानी – rajgarh (MP) News Darbaritadka

Spread the love

राजगढ़ जिले खिलचीपुर में मंगलवार शाम हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। करीब दो घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से गाड़गंगा नदी उफान पर आ गई और उसका पानी छोटे पुल के ऊपर से बहने लगा। पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई। वहीं, तेज

.

गाड़गंगा का पानी छोटे पुल पर चढ़ा मंगलवार शाम करीब 7 बजे तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई, जो रात 9 बजे तक लगातार जारी रही। इस दौरान पानी की रफ्तार इतनी तेज रही कि शहर की सड़कों पर बहाव शुरू हो गया। गाड़गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और कुछ ही देर में उसका पानी छोटे पुल को पार कर गया। इसके चलते यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ा।

पुल के ऊपर से बहने लगा पानी।

बारिश में ढहा कच्चा मकान बारिश के दौरान वार्ड क्रमांक 4 में बिजासन माता मंदिर के पास सड़क किनारे बना धीसीबाई वर्मा का कच्चा झोपड़ी नुमा मकान ढह गया। घटना रात करीब 8 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे के समय झोपड़ी में कोई नहीं था, वरना जानमाल का नुकसान हो सकता था।

कई इलाकों में जलभराव बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गाड़गंगा नदी ने पहली ही बारिश में उफान पकड़ लिया, जबकि सामान्यत: जुलाई के मध्य में ही ऐसा होता है। अगर बारिश देर रात तक जारी रहती, तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते थे। बारिश के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया और कई परिवार पूरी रात पानी निकासी में जुटे रहे।

कई इलाकों में जलभराव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *