ind vs eng 1st test turning point yashasvi jaiswal dropped catch of ben duckett on mohammed siraj bowling

Spread the love

IND vs ENG 1st Test Turning Point: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लीड्स में जीत सकती थी, आखिरी दिन ओवरकास्ट कंडीशन भारतीय गेंदबाजों के पक्ष में थी लेकिन वह इसका फायदा उठा नहीं पाए. बेन डकेट ने 149 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. दो मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन हम आपको उस 1 सेकंड की गलती के बारे में बता रहे हैं, जो अगर नहीं हुई होती तो शायद नतीजा कुछ और होता.

भारत के बल्लेबाजों ने लीड्स में इतिहास रचा था, पहली बार हुआ था जब भारत की पारियों में 5 शतक आए हों. पहली पारी में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी लगाई थी. दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक ठोका था. हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया, जिस कारण भारत एक बड़े टारगेट को सेट नहीं कर पाई. दूसरी पारी में भारत के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 31 रन के अंदर गिर गए.

लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 350 रन बनाने थे, जो ओवरकास्ट कंडीशन में आसान नहीं था. भारत को जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए थे, लेकिन गेंदबाज असफल रहे और उन्हें फील्डर्स का भी साथ नहीं मिला.

क्या था टर्निंग पॉइंट

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की, इसके बाद डकेट ने 149 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. लेकिन ऐसा नहीं होता अगर यशस्वी जायसवाल वो कैच पकड़ लेते. जी हां, डकेट 97 के स्कोर पर खेल रहे थे तब मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेला. गेंद हवा में गई और यशस्वी दौड़कर गेंद तक पहुंच भी गए. वह आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ने गए, गेंद उनके हाथ में आ भी गई लेकिन झटक गई. इस पर सिराज भी बहुत गुस्सा हुए थे. 

जब यशस्वी जायसवाल ने कैच छोड़ा, तब भी इंग्लैंड को जीत के लिए 200 रन और चाहिए थे. ऐसे में अगर यशस्वी वो कैच पकड़ लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. क्योंकि इसके बाद बेन डकेट ने 52 रन और जोड़े.

लीड्स टेस्ट में हार का एक कारण भारत की खराब फील्डिंग भी रही, यशस्वी जायसवाल ने ही अकेले 4 कैच छोड़े. अन्य खिलाड़ियों से भी कई मिस फील्ड हुई. प्रसिद्ध कृष्णा से भी एक कैच छूटा, विकेट कीपर ऋषभ पंत ने भी कुछ मौके गंवाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *