रेलवे और RPF ने इन रूटों पर निगरानी बढ़ा दी है।
विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच मंगलवार शाम करीब 5 बजे दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हो गया। अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे C-4 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया।
.
भास्कर से बात करते हुए यात्री आशुतोष ने बताया, “मैं विंडो सीट पर बैठा था। तेज आवाज के साथ खिड़की का कांच टूट गया। सौभाग्य से कोई यात्री घायल नहीं हुआ।” यात्रियों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचना दी। स्टाफ ने कंट्रोल रूम और RPF को जानकारी दी। बीना स्टेशन पर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई।
विदिशा RPF ने शुरू की जांच विदिशा RPF ने पथराव का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है। इससे पहले रविवार रात ग्वालियर के रायरू स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हमला हुआ था। दतिया के सोनागिरि और वंदे भारत ट्रेन पर भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।
लगातार हमलों से अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रेलवे और RPF ने इन रूटों पर निगरानी बढ़ा दी है।
Leave a Reply
Cancel reply