rohit sharma shared an emotional story on instagram on completing 18 years of his debut in international cricket

Spread the love

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18 साल पूरे हो गए हैं. रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था, ये वनडे फॉर्मेट था. इसके बाद उन्होंने टी20 और फिर 6 साल बाद टेस्ट डेब्यू किया था. इस स्पेशल दिन उन्होंने एक भावुक स्टोरी शेयर की.

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है, जिसके बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर उन्होंने विराट कोहली के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं, इसी में उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला था जिसे आज पूरे 18 साल हो गए. हालांकि डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय मैच में रोहित की बल्लेबाजी नहीं आई थी.

रोहित शर्मा ने शेयर की भावुक स्टोरी

18 साल पूरे होने पर रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने हेलमेट का फोटो शेयर किया, जो उन्हें डेब्यू टेस्ट में मिला था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं सदा आभारी रहूंगा.” इसके साथ उन्होंने नीले दिल (भारतीय टीम की जर्सी का रंग) भी शेयर किया. 

इससे पहले हरभजन सिंह के शो पर उन्होंने कहा था कि, मैं कभी पछताऊंगा नहीं कि मुझे ये नहीं मिला या वो नहीं मिला, मैं क्या था पहले और जो भी मुझे मिला है वो क्रिकेट से मिला है, जितना मिला है वो बहुत है मेरे लिए.”

क्या 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप की बात अलग होती है, उसकी ख़ुशी अलग होती है और 2023 में हम बहुत करीब पहुंच गए थे. हरभजन सिंह के शो पर उन्होंने कहा था, “भारत में वर्ल्ड कप था, हम अच्छा जा रहे थे लेकिन फाइनल हार गए. हमें जीतना चाहिए था, अब पता नहीं भारत में कब वर्ल्ड कप होगा.” 

टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद इस साल 7 मई को उन्होंने अपने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी, इसके साथ उन्होंने लिखा था कि वो वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. हो सकता है रोहित 2027 वर्ल्ड कप खेलें.

रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट खेले, जिसमे 40.57 की एवरेज से 4301 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े. वनडे में उन्होंने 273 मैचों में 11168 रन बनाए, जिसमे 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 264 का है, जो वनडे क्रिकेट का दुनिया में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.

159 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रोहित ने 4231 रन बनाए, इसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में रोहित ने 205 छक्के और 383 चौके लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *