ind vs eng 1st test what sai sudharsan writing on paper before batting at headingley cricket ground video goes viral

Spread the love

IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें साई सुदर्शन कॉपी पेन लिए कुछ लिख रहे हैं. वे ऐसा तब कर रहे थे जब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर थे. इस दौरान साई एक और चीज कर रहे थे. लेकिन आखिर वो लिख क्या रहे थे?

तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड की पारी से हुई, ओली पोप 106 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक अपने शतक से मात्र 1 रन दूर रह गए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए, और पहली पारी के आधार पर भारत ने 6 रन की बढ़त बनाई. तीसरे सेशन में भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी शुरू की और साई सुदर्शन बॉउंड्री लाइन पर बैठ गए, जिन्हे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी थी.

कॉपी पर क्या लिख रहे थे साई सुदर्शन

इस दौरान कई बार कैमरा हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की बॉउंड्री पर बैठे साई सुदर्शन पर गया, जो अपनी बैटिंग का इंतजार कर रहे थे और हेलमेट लगाए बैठे हुए थे. वह गेंद नजर बनाए रखने का अभ्यास कर रहे थे, गेंद को आंखों के करीब लाकर उसे दाएं बाएं कर रहे थे. फिर गेंद छोड़ दे रहे थे. इसके बाद उन्हें कुछ लिखते हुए भी देखा गया, वो ग्राउंड पर देखते और फिर कुछ लिखने लग जाते. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान भी उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया था. इस दौरान कमेंटेटर बता रहे थे कि कुछ क्रिकेटर्स वो चीजें नोटबुक पर लिख लेते हैं, जो ग्राउंड पर उनके काम आने वाली है क्योंकि लिखने से कई लोगों को चीजें स्पष्ट रूप से याद रहती है. शायद सुदर्शन भी ऐसा इसलिए ही कर रहे हों, कि उन्हें मैदान पर क्या करना है और क्या नहीं. गेंद का बर्ताव किस तरह का हो रहा है आदि.

जीवनदान का नहीं उठा सके फायदा

साई सुदर्शन को 24 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था, उनका कैच छूट गया था. हालांकि वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और 6 रन और जोड़कर वह बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए. ये सुदर्शन का डेब्यू टेस्ट है, पहली पारी में तो वो खाता भी नहीं खोल पाए थे और दूसरी पारी में 30 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *