राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विशाल को फ्लैट किराये पर देने वाले प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बल्लू उर्फ बलराम अहिरवार (30) को गिरफ्तार किया
.
आरोप है कि शिलोम को हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी मिल गई थी, इसके बावजूद उसने लसूड़िया थाने में 10 दिन बाद किरायेदार की सूचना दी। जिस दिन उसने यह सूचना दी, उसी दिन उसने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला और फ्लैट में रखा सोनम का बैग चुरा लिया। इसमें 5 लाख रुपए, सोने के जेवर और लैपटॉप था। पुलिस सप्ताहभर से इसी बैग को खोज रही थी।
आरोपी विशाल ने ही पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन रिक्शा बुककर चालक सुनील से ये बैग 31 मई को शिलोम के फ्लैट में रखवाया था। शिलोम नई बिल्डिंगें लीज पर लेकर उसके फ्लैट किराये पर देने का कारोबार करता है। लसूड़िया इलाके में ही करीब 200 से ज्यादा फ्लैट उसके अंडर में हैं। 30 मई को हत्याकांड के आरोपी विशाल चौहान ने शिलोम से फ्लैट के लिए संपर्क किया था।
यह बात भी सामने आई है कि राज ने सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सिकलीगरों से एक पिस्टल खरीदी थी। इस पिस्टल को राज ने 5 लाख रुपए के साथ सोनम के उसी बैग में रखवाया था, जिसे शिलोम ने जला दिया।
जिस बैग को पुलिस खोज रही थी वह शिलोम ने ही चुराया था : पुलिस ने रिक्शा चालक सुनील से पूछताछ की तो उसने बैग फ्लैट में रखने की बात कही। पुलिस ने शिलोम से पूछा तो उसने बैग होने की बात नकार दी। पुलिस ने जब कार शो-रूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 10 जून को शिलोम की कार में सिक्योरिटी गार्ड बल्लू सोनम का बैग रखता नजर आया।
पुलिस रविवार को शिलोम को एमआर-3 स्थित हरे कृष्णा विहार कॉलोनी में उसके घर लेकर पहुंची। उसने बैग को खाली मैदान में जलाने की जगह बताई। पुलिस व एफएसएल टीम ने जले हुए बैग के अवशेष जांच के लिए एकत्र किए हैं।
Leave a Reply
Cancel reply