Occupation removed from 40 hectares of forest land in 2 days | 2 दिन में 40 हेक्टेयर वनभूमि से हटवाए कब्जे – Raisen News Darbaritadka

Spread the love

.

रायसेन में वन विभाग द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जोरों पर है। हाल ही में, सामान्य वन मंडल ने रायसेन सुरई बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ371 में 27 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया। अगले दिन, सांची के पास गुलगांव की सांची बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 343 में कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य वन संरक्षक भोपाल राजेश खरे और वन मंडल अधिकारी प्रतिभा शुक्ला के निर्देश पर उपवन मंडल अधिकारी सुधीर पटले ने किया।

कार्रवाई में 40 वन कर्मचारी और सांची थाने की पुलिस शामिल थी। टीम ने 6 जेसीबी मशीनों के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 10 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए थे। अतिक्रमण पाए जाने पर न्यायालय में मामला भी चलेगा। अतिक्रमण करने वालों में विष्णु पाल, राम भरासे, रहीस, अनीस, बाल किशन, लीला किशन, शमीम बी, किशारी मोतिलाल अहिरवार और अन्य शामिल हैं। वनभूमि से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए वन अमला।

सुरई बीट में कार्रवाई एक दिन पहले सुरई बीट में 80 वन कर्मचारी, नायब तहसीलदार प्रितनीश तिवारी और पुलिस की मौजूदगी में 11 घंटे की कार्रवाई हुई। इस दौरान 6 जेसीबी मशीनों से 27 हेक्टेयर भूमि में गड्ढे कराए गए ताकि अतिक्रमणकारी फिर से खेती न कर सकें। सुरई बीट में गंगाबाई बंजार, मदनसिंह, सुरेश बंजारा, मोहन बंजारा, दीपसिंह बंजारा, तरुण तिलचौरिया, दानसिंह प्रजापित और अन्य के अतिक्रमण हटाए गए। वन विभाग को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन कार्रवाई सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *