भास्कर संवाददाता | वरला/बलवाड़ी
.
वरला और बलवाड़ी क्षेत्र में तीन-चार दिन से बारिश हो रही है। इस कारण किसानों को खेती के कार्य करने में दिक्कत हो हो रही है। शुक्रवार सुबह से आसमान खुला नजर आया। बारिश नहीं होने से किसानों ने खेतों में सोयाबीन, ज्वार और मक्का की फसल की बोवनी की। किसान गणेश सेनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश रुकने से बोवनी कर पाए। अभी भी कई किसानों के खेतों की बुवाई की तैयारी पूरी नहीं हुई है। किसान खेत तैयार कर रहे हैं।
Leave a Reply
Cancel reply