India vs England Weather Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड की टीम ने ऑफिशियल मैच से पहले प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेला. अब भारत- इंग्लैंड सीरीज से दोनों देशों की टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया सीजन भी शुरू हो रहा है. भारतीय टीम की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों में है, वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे.
बारिश में धुल गया मैच तो कौन होगा विनर?
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स शहर के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश होने की कोई आशंका नहीं है. लीड्स में बारिश की वजह से कोई रिकावट नहीं हो सकती, टेस्ट मैच के पांचों दिन मैच खेला जा सकता है. लेकिन अगर मौसम का पूर्वानुमान गलत साबित होता है और ये मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस मैच को ड्रॉ करार दिया जाएगा. भारत और इंग्लैंड में से किसी एक टीम को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा. ये एक साधारण मैच है, इसलिए इसके लिए कोई रिजर्व डे भी उपलब्ध नहीं है.
शुभमन गिल ने बताई भारत की ताकत
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सभी अटकलों पर कहा है कि ‘हमारी टीम तैयार है. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन पाने के लिए काफी कुछ है’. इसके साथ ही गिल ने कहा कि ‘हमारे सीनियर्स ने जीत का जो ब्लू प्रिंट अब तक बनाया है, उसे फॉलो करने के लिए पूरी टीम बताया है. हमारे सीनियर्स ने पिछले पांच से दस सालों में ये प्रूफ किया है कि टीम इंडिया किसी भी देश में जीत हासिल कर सकती है और हम भी इसी ब्लू प्रिंट पर चलने वाले हैं’. भारतीय टीम के कप्तान जहां शुभमन गिल हैं, वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को लीड्स जाते हुए पुलिस ने क्यों रोका, बीच सड़क पर की पूछताछ, वजह हैरान कर देगी
Leave a Reply
Cancel reply