Gautam Gambhir and selector Ajit Agarkar big mistake remind by Mohammad Kaif on dropping Sarfaraz Khan

Spread the love

Gautam Gambhir And Ajit Agarkar: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 20 जून से मंगलवार, 24 जून तक खेला जाएगा. इस मैच के पहले ही पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्शन कमेटी के मेंबर अजीत आगरकर को उनकी एक गलती के बारे में बताया है.

गौतम गंभीर से हो गई ये बड़ी गलती

मोहम्मद कैफ ने भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जाने वाले पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कैफ का मानना है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलना चाहिए. मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘सुदर्शन से पहले ईश्वरन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के हकदार हैं’. कैफ ने आगे लिखा कि ‘ईश्वरन की 27 फर्स्ट क्लास सेंचुरी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 8000 रनों को इज्जत दी जानी चाहिए’.

कैफ ने गिनवाई सेलेक्टर्स की गलती

मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘सरफराज खान को ड्रॉप करके सेलेक्टर्स पहले ही गलती कर चुके हैं, क्योंकि इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में रन बनाने वाले खिलाड़ी वही थे’. कैफ ने आगे लिखा कि ‘लीड्स टेस्ट में ईश्वरन को ड्रॉप करके गलती दोहरानी नहीं चाहिए’.

मोहम्मद कैफ की सलाह

मोहम्मद कैफ अक्सर ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. वहीं कैफ अक्सर ही टीम इंडिया के मैचों में कमेंटेटर के तौर पर भी देखा जाता है. कैफ ने अपने पोस्ट के जरिए भारत की लीड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के सामने आने से पहले ही गौतम गंभीर और अजीत आगरकर को सलाह दी है.

यह भी पढ़ें

Shubman Gill PC: लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड में गरजे शुभमन गिल, बोले- ‘मैं बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं और…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *