rohit sharma retirement does not matter much but virat kohli absence poses threat to india winning chances against england says geoffrey boycott

Spread the love

India vs England Test Series 2025: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉफ्री बॉयकॉट का मानना है कि रोहित शर्मा की तुलना में विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट टीम इंडिया को ज्यादा चुभेगी. दोनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने मई महीने में रिटायरमेंट की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. उनके संन्यास से के बाद हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि उनकी जगह कौन लेगा?

द डेली टेलीग्राफ में लिखे एक कॉलम के माध्यम से जॉफ्री बॉयकॉट ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के कारण टीम इंडिया के इंग्लैंड को हरा पाने की उम्मीद कम हो गई है. कोहली का जाना टीम इंडिया के लिए सबसे भारी नुकसान के समान है क्योंकि वो भारतीय टीम के बेस्ट बल्लेबाज रहे. भारतीय टीम बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलती है, लेकिन बहुत कम आराम मिलता है. इस कारण दिमाग पर भी बुरा असर पड़ने लगता है.”

रोहित की कमी नहीं खलेगी

जॉफ्री बॉयकॉट ने आगे कहा, “यह मायने नहीं रखता कि आपके पास कितना टैलेंट और अनुभव है. अगर आप मानसिक तौर पर चुनौती के लिए तैयार महसूस नहीं कर रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है. रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, शानदार शॉट्स खेलते रहे हैं लेकिन कोहली के मुकाबले उनकी टीम इंडिया को ज्यादा कमी नहीं खलेगी, क्योंकि रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड ठीकठाक  रहा है.”

उन्होंने यह तक कह दिया कि रोहित शर्मा के पास विराट कोहली की तरह नेचुरल टैलेंट नहीं है. बॉयकॉट कहते हैं कि रोहित शर्मा को अंदाजा है कि इंग्लैंड में ओपनिंग करना कितना जटिल कार्य हो सकता है.

रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपने 67 मैचों के टेस्ट करियर में कुल 4,301 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 40.58 का रहा. इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 शतक और 18 फिफ्टी लगाई थीं. रोहित को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा सफलता बतौर ओपनर और छठे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मिली.

यह भी पढ़ें:

Watch: हाथ में कॉफी, आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और…, लंदन में टीम इंडिया का ट्रेन से सफर; देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *