The return flight of a group of 84 people who went to Russia from Indore was cancelled, they were worried due to lack of accommodation | इजराइल-ईरान युद्ध: इंदौर से रूस घूमने गए 84 लोगों के ग्रुप की रिटर्न फ्लाइट कैंसल, रुकने की व्यवस्था नहीं होने से परेशान – Indore News Darbaritadka

Spread the love

इंदौर से रूस घूमने गए 84 लोगों की रिटर्न फ्लाइट इजराइल-ईरान युद्ध के कारण कैंसल हो गई। होटल से चेकआउट करने के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 84 लोगों के ग्रुप में से 33 लोगों ने तो अपने स्तर पर दूसरी फ्लाइट की रिटर्न टिकट करवा ली, वहीं

.

70 बुजुर्ग और 14 युवा शामिल थे। 51 लोग लगातार टूर एजेंसी के संपर्क में 21 जून तक सभी की वापसी होगी

ग्रुप के सदस्यों का आरोप- टूर ऑपरेटर ने भी सहयोग नहीं किया

84 लोगों का एक ग्रुप वीणा वर्ल्ड एजेंसी के जरिये रूस में मास्को-सेंट पीटर्सबर्ग गया था। सभी की रिटर्न फ्लाइट एयर अरेबिया की मास्को-शारजाह-दिल्ली उड़ान मंगलवार दोपहर 2:30 बजे शेड्यूल थी, इसी बीच सोमवार को सभी को जानकारी मिली कि इजराइल-ईरान युद्ध के चलते 20 जून तक एयर अरेबिया की रूस से उड़ने वाली सभी फ्लाइट कैंसल हो गई हैं।

ऐसे में मंगलवार को चेकआउट के बाद ग्रुप के सदस्यों के पास ठहरने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा। ग्रुप के सदस्यों ने जब टूर ऑपरेटर से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया। इसके बाद 33 लोगों ने अपने स्तर पर 70 हजार रुपए का अतिरिक्त भुगतान करते हुए एयरोफ्लोट और एमाइरेट्स एयरलाइन की वापसी की टिकट बुक की। 51 लोग लगातार वीणा वर्ल्ड और एयर अरेबिया के संपर्क में थे। दोपहर 1 बजे उन्हें एयर अरेबिया से जानकारी मिली कि उन्हें शाम 6 बजे की मास्को से ताशकंद की दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट किया है। ये फ्लाइट ताशकंद से शारजाह जाएगी। सभी वहां से निकल चुके हैं।

शारजाह के बाद इन 51 लोगों के पूरे ग्रुप को भारत में अलग-अलग शहर भेजा जा रहा है। कुछ यात्री 19 जून तो कुछ 20 और कुछ 21 जून को भारत पहुंचेंगे। कुछ के लिए तो एयर अरेबिया ने मंगलवार रात 10 बजे की ही शारजाह-दिल्ली फ्लाइट बुक कर दी, जबकि वे उस समय तक वहां पहुंच ही नहीं पाएंगे

शारजाह में एयरलाइंस ने नहीं की कोई व्यवस्था यात्री एसएल गर्ग ने बताया कि शारजाह एयरपोर्ट पर कुछ को 10 घंटे तो कुछ को 48 घंटे तक रुकना पड़ सकता है। ऐसे में एयरलाइंस को ठहरने की व्यवस्था करना चाहिए। भारत आने के बाद विभिन्न शहरों से इंदौर आने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। टूर ऑपरेटर वीणा वर्ल्ड को इंदौर तक की फ्लाइट की जवाबदारी लेना चाहिए।

सभी को सकुशल, पूरी व्यवस्था के साथ लाएंगे उधर, वीणा वर्ल्ड टूर कंपनी के सदस्यों ने बताया कि इंदौर से रूस गए ग्रुप के साथ हमारे 2 सीनियर और अनुभवी फ्लाइट मैनेजर हैं। वो पूरे इंतजाम कर रहे हैं। हम पूरे ग्रुप को सकुशल वापस लेकर आएंगे। पूरी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *