ajit agarkar reportedly set to reappointed as chief selector of indian cricket team bcci news

Spread the love

Ajit Agarkar Chief Selector: भारतीय क्रिकेट एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रूप में 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम एक नई शुरुआत करने जा रही है. इस बदलाव के दौर में टीम मैनेजमेंट और चयन समिति बहुत बड़ा रोल अदा कर रही होगी. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

क्रिकब्लॉगर के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर पद पर बने रह सकते हैं. उनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन बोर्ड इसकी पुष्टि करने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करेगा.”

अजीत अगरकर को जुलाई 2023 में चीफ सिलेक्टर चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. उनके चीफ सिलेक्टर रहते भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है. इसी दौरान भारतीय टीम ने 2023 ODI वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था. रिपोर्ट्स की मानें तो वो कई विषयों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के खिलाफ असहमति भी जता चुके हैं और यह भी दावा किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट में उन्हीं का हाथ था.

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. बता दें कि इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर भारत वापस लौट गए थे क्योंकि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा था. अब बताया जा रहा है कि उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वो 17 जून को दोबारा टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: जो धोनी-विराट की कप्तानी में नहीं हुआ, वो करके दिखाएंगे शुभमन गिल! टीम इंडिया 18 साल बाद रचेगी इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *