sa vs aus wtc final 2025 who will be winner if south africa vs australia final draw rules for reserve day

Spread the love

ICC WTC Final 2025: आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में बारिश की संभावना बानी रहेगी, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और रविवार को तेज बारिश होने के आसार है. चलिए नियमों के साथ आपको बताते हैं कि अगर मैच ड्रा पर खत्म हुआ तो इसका विजेता कौन बनेगा?

तेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने पहले खिताब के लिए खेल रही है, ये उसका पहला फाइनल भी है. जबकि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की निगाहें अपने दूसरे खिताब पर है. पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा रहेगा मौसम?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना बनी हुई है. पहले दिन इसके आसार कम है लेकिन शुक्रवार और मैच के अंतिम दिन रविवार को तेज बारिश के आसार है. हालांकि इंग्लैंड का मौसम अचानक बदल भी जाता है, इसलिए कोई हैरान नहीं होगी अगर आज पहले दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित हो जाए.

ICC WTC Final में रिजर्व डे का क्या नियम है?

11 जून से 15 जून के बीच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 16 जून को रिजर्व डे तय किया गया है, लेकिन इस दिन मैच कब खेला जाएगा? इसका भी नियम होता है.

रिजर्व डे पर मैच तभी होगा जब तय पांच दिनों में बारिश या कम रौशनी या अन्य किसी कारण से मैच को जल्दी खत्म करना पड़ जाए या मैच पूरे ओवरों का खेल ना हो पाए. अगर पांचों दिन मैच तय ओवरों के अनुसार ही खेला गया तो रिजर्व डे पर मैच नहीं खेला जाएगा.

SA vs AUS WTC Final ड्रा हुआ तो क्या होगा?

अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रा हो जाए तो खिताब किसे मिलेगा? विजयी होने पर मिलने वाली इनामी राशि किसे मिलेगी? अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच ड्रा पर खत्म होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा, ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर करेंगी और इनामी राशि को भी दो हिस्सों में बांटा जाएगा.

WTC 2025 चैंपियन को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को करीब 30.79 करोड़ रुपये मिलेंगे. रनर-अप, यानी फाइनल हारने वाली टीम को 18.47 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *