badshah dua lipa controversy honey singh reacts | ‘मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा’: दुआ लीपा पर बादशाह के बयान पर विवाद, हनी सिंह ने तंज कसते हुए कहा- ‘जीनियस’

Spread the love

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रैपर-सिंगर बादशाह इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। अब इस मामले में रैपर हनी सिंह की एंट्री हो गई है।

हनी सिंह ने बादशाह के बयान पर रिएक्ट किया है। हनी सिंह ने बादशाह से संबंधित एक न्यूज आर्टिकल पर कमेंट करते हुए लिखा, “जीनियस,” और साथ में हंसने और ताली बजाने वाले इमोजी भी डाले।

क्या है पूरा मामला? विवाद की शुरुआत 6 जून को हुई, जब बादशाह ने “दुआ लीपा” लिखकर रेड हार्ट इमोजी के साथ ट्वीट किया। फैंस ने दोनों के बीच किसी कोलेबोरेशन की अटकलें लगाईं, लेकिन विवाद तब हुआ जब बादशाह ने एक कमेंट के जवाब में लिखा, “भाई, मैं तो उसके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा।”

बयान को लेकर बादशाह को काफी आलोचना झेलनी पड़ी

बता दें कि इसके बाद लोग भड़क गए। कई यूजर्स ने बादशाह को ‘घटिया’ और ‘बदतमीज’ तक कह दिया।

मामला इतना बढ़ा कि अगले ही दिन बादशाह को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि किसी महिला को दी जाने वाली सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक यह है कि आप उसके लिए कामना करें कि वह आपके बच्चों की मां बने। मेरी सोच नहीं, बल्कि तुम्हारी सोच सामने आई है।”

हनी सिंह और बादशाह की पुरानी तकरार गौरतलब है कि हनी सिंह और बादशाह के बीच बीते कई सालों से तकरार चल रही है। दोनों कभी ‘माफिया मुंडीर’ नाम के रैप ग्रुप में साथ थे, लेकिन आपसी झगड़े के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।

अब अक्सर दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते रहते हैं। बादशाह ने भी कई मौकों पर दावा किया कि हनी सिंह का गाना ब्राउन रंग उन्होंने लिखा, लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं मिला।

जवाब में हनी सिंह ने कहा था कि अगर बादशाह ने ब्राउन रंग जैसा गाना लिखा तो वो खुद अपने लिए एक अच्छा गाना क्यों नहीं लिख सके। इसके बाद से ही दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ चुके हैं।

हनी सिंह के पुराने बयान भी चर्चा में कुछ समय पहले ही हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बादशाह थूककर चाटने वालों में से हैं। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, “लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ हुई कन्ट्रोवर्सी का पूछते हैं। एक झगड़ा दो लोगों में होता है, लेकिन पिछले 10 साल से एक ही आदमी मुझे गाली दे रहा है, मेरे बारे में गाने बना रहा है, मेरी बीमारी का मजाक बना रहा है। मैंने कभी जवाब नहीं दिया।”

आगे हनी सिंह ने कहा था, “सिर्फ पिछले एक साल से मैंने इसके बारे में बोलना शुरू किया, वो भी फैंस की वजह से। मेरे फैंस मुझे मैसेज भेजकर कहते हैं कि प्लीज कुछ बोलिए, ये हमारी गरिमा के बारे में है। एक आदमी लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है।”

“रिजल्ट ये रहा कि उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। लेकिन वो उनमें से एक है जो थूकता है और फिर चाटता है। बस देखिए, वो फिर पलटेगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं मानता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *